Tuesday, January 27, 2026

Parliament Session: ई-सिगरेट पर लोकसभा में हंगामा, सदन के बाहर जयराम रमेश ने दिया राजनाथ सिंह को तोहफ़ा

Parliament Session: लोकसभा में चुनाव सुधारों पर गरमागरम चर्चा के एक दिन बाद, संसद के चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान एक और हंगामेदार दिन देखने को मिल सकता है, क्योंकि गुरुवार को राज्यसभा में चुनाव सुधारों और राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम’ की 150वीं वर्षगांठ पर चर्चा जारी रहेगी।

ई-सिगरेट पर लोकसभा में हंगामा

BJP सांसद अनुराग ठाकुर के आरोप के बाद कि TMC के कुछ सांसद संसद में ई-सिगरेट पी रहे थे, निचले सदन में हंगामा मच गया.

ओम बिरला ने लोकसभा में अनुराग ठाकुर को डांटा

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने BJP MP अनुराग ठाकुर को डांटा, जब वे उनसे एक सवाल पूछना चाहते थे. उन्होंने कहा, “आप मुझसे सवाल नहीं पूछ सकते, आप आग्रह कर सकते हैं”.

इसके बाद, ठाकुर ने बिरला से पूछा कि क्या सदन में किसी को ई-सिगरेट पीने की इजाज़त है, जिस पर स्पीकर ने “नहीं” में जवाब दिया. इसके बाद ठाकुर ने आरोप लगाया कि कुछ TMC MP कुछ समय से इसे पी रहे हैं.

‘विपक्ष ने सुना ही नहीं’: अमित शाह के भाषण पर अर्जुन मेघवाल

केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, “चुनाव सुधारों पर चर्चा हुई और केंद्रीय गृह मंत्री ने कल लोकसभा में अपना बयान दिया, जिसमें वे विपक्ष के नेता द्वारा उठाए गए मुद्दों का जवाब दे रहे थे. विपक्ष ने उनका जवाब भी पूरा नहीं सुना… गृह मंत्री ने सही कहा कि जो इस देश का नागरिक नहीं है, उसे इस देश की वोटर लिस्ट में कैसे शामिल किया जा सकता है?”

Parliament Session: जयराम रमेश का राजनाथ सिंह के लिए तोहफ़ा

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने संसद में गुरुवार की कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ‘सरदार पटेल की अंदरूनी कहानी: मणिबेन पटेल की डायरी’ किताब सौंपी.

गृह मंत्री अमित शाह मानसिक दबाव में है- राहुल गांधी

लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कहा, “अमित शाह कल घबराए हुए थे, उन्होंने गलत भाषा का इस्तेमाल किया, उनके हाथ कांप रहे थे. वे मानसिक दबाव में है, यह कल संसद में दिखा. मैंने जो बातें बोली थी उस पर उन्होंने कोई बात नहीं की, कोई सबूत नहीं दिया। मैंने कल उन्हें चुनौती दी कि आ जाइए सदन में मेरे प्रेस कॉन्फेंस पर चर्चा करते हैं पर कोई जवाब नहीं मिला.”

ये भी पढ़ें-Indigo crisis 10वें दिन भी जारी, बेंगलुरु में 60 और अहमदाबाद में 18 उड़ानें रद्द

Latest news

Related news