छपरा : पिछले कुछ सालों में दिमागी बुखार से त्रस्त रहे मुजफ्फरपुर में एक बार फिर से एक संक्रमण से फैलने वाली बीमारी ने दस्तक दी है. छपरा के जलालपुर प्रखंड स्थित बनकटा गांव में चिकन पॉक्स का वायरस तेजी से फैल रहा है और इस वायरस की चपेट में आने से लगभग 48 लोग बीमार बताये जा रहे हैं . इस खबर के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया है.हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन की तरफ से मौके पर स्वास्थ विभाग की टाम भेजी गई है. टीम ने गांव में पहुंचकर कैंप करना शुरु कर दिया है . लोगों को बचाव के निर्देश दिए जा रहे हैं.जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने इस मामले में कहा है कि जांच में चिकन पॉक्स पाया गया है और मरीजों को आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैं .विभाग के पास जो दवाएं हैं वह प्रभावित मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही है.