Amit shah Vs Rahul Gandhi :लोकसभा में पिछले दो दिनों में कई मुद्दों पर बहस चल रही है. पहले राष्ट्रगीत वंदे मातरम पर बहस हुई और उसके बाद अब विपक्ष की मांग पर सदन में गहण मतदाता पुनरीक्षण सूची यानी SIR पर चर्चा चल रही है. लोकसभा में आज मामला उस समय गर्मा गया जब विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह का भाषण शुरु होते ही कहा कि पहले गृहमंत्री उनके उन सवालों का जवाब दें जो उन्होने कल लोकसभा मे पूछे थे. विपक्ष के नेता के ऐसा बोलते ही गृहमंत्री शाह भड़क गये और नसीहत दे डाली कि जब बड़े बोल रहे हों तो बीच में नहीं बोलते …
‘जब दो बड़े बोलते हैं तो बीच में नहीं बोलते..’
चुनाव सुधार पर गृह मंत्री अमित शाह का संसद में भाषण#AmitShah | #Parliament pic.twitter.com/9aWdVEQM5k
— NDTV India (@ndtvindia) December 10, 2025
Amit shah Vs Rahul Gandhi : बीजेपी हर चर्चा का जवाब देने के लिए तैयार
गृहमंत्री अमित शाह ने भारत में चुनाव सुधार पर चर्चा के जवाब में अपना पक्ष रखते हुए कहा कि देश में चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग जिम्मेदार है.ये व्यवस्था हमने नहीं बनाई बल्कि ये व्यवस्था तब से बनी हुई है जब हम थे ही नहीं. चुनाव आयुक्त को इम्यूनिटी दिये जाने के राहुल गांधी के आरोपों का जवाब देते हुए गृहमंत्री शाह ने कहा कि चुनाव आयोग एक संवैधानिक संस्था है और उन्हें संविधान के अनुच्छेद 324 के तहत विशेषाधिकार प्राप्त हैं.
गृहमंत्री शाह अपने भाषण की शुरुआत करते हुए कहा कि चुनाव सुधार पर चर्चा से बीजेपी या एनडीए के लोग भागते नहीं है. इसी दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी अपनी सीट पर खड़े हुए और शाह से कहा कि मैं आपको चैलेंज करता हूं.
Amit Shah allows Rahul Gandhi to intervene in between his address
RaGa: “First answer my yesterday’s question…”Amit Shah: “I have 30 years of experience in assemblies & Parliament.
~ Parliament won’t work with your directions. YOU WON’T DECIDE MY SPEAKING ORDER”🤯🔥 pic.twitter.com/8Eo7VTRoUv— The Analyzer (News Updates🗞️) (@Indian_Analyzer) December 10, 2025
आप मेरी तीन प्रेस कांफ्रेस का जवाब दीजिये- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने गृहमंत्री शाह से कहा कि आप मेरी वोट चोरी से संबंधित तीनों प्रेस कॉन्फ्रेंस पर चर्चा करें. इस पर शाह ने जवाब दिया कि मैं 30 साल से राजनीति में हूं. मुझे संसदीय प्रणाली का लंबा अनुभव है. विपक्ष के नेता महोदय कह रहे हैं कि पहले मेरी बात का जवाब आप दीजिए. मैं कहना चाहता हूं कि संसद आपके हिसाब से नहीं चलेगी. मुझे कैसे बोलना है ये मैं ही तय करुंगा.
गृहमंत्री का रिस्पांस डरा हुआ है – राहुल गांधी
इस प्रकऱण के दौरान गृहमंत्री अमित शाह और राहुल गाँधी के खिलाफ गर्मागर्म तरकार हुई. संसद मे खूब हंगामा हुआ. गृहमंत्री ने जिस तरह से विपक्ष के सवालो का जवाब दिया उससे विपक्ष संतुष्ट नहीं हुआ और नेता राहुल गांधी के साथ पूरे विपक्ष ने वाक आउट कर दिया. संसद भवन से बाहर निकलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि गृहमंत्री शाह ने उनके किसी सवाल का जवाब देश को नहीं दिया, इस लिए उन्होने सदन से वाक आउट कर दिया. राहुल गांधी ने बाहर आकर कहा कि गृहमंत्री का डरा हुआ, घबराया हुआ रिस्पॉन्स था. सच्चा रिस्पॉन्स नहीं था. उनके माथे पर चिंता की लकीरें साफ देख रहा हू…
संसद में गृह मंत्री का वोट चोरी पर जवाब घबराया हुआ, defensive जवाब है।
– डिजिटल, मशीन रीडेबल, पारदर्शी वोटर रोल देने पर एक शब्द नहीं
– EVM के Architecture की अब transparent audit पर घबराहट
– BJP नेताओं और कार्यकर्ताओं के कई राज्यों में वोट रखने और करने पर कोई जवाब नहीं
– CJI को… pic.twitter.com/ye0lesxlSB— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) December 10, 2025
सोनिया गांधी भारत की नागरिक होने से पहले मतदाता बन गई- कें. गृहमंत्री अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह ने वोट चोरी के मुद्दे पर सोनिया गांधी के मतदाता सूचि मामले का भी संसद मे जिक्र कर दिया. सोनिया गांधी के सहारे गृहमंत्री शाह ने ये बताने की कोशिश की कि वोट चोरी एनडीए के शासन काल मे नहीं बल्कि कांग्रेस के शासन काल मे हो रहा था, जब भारत की नागरिकता ना होने के बावजूद सोनिया गांधी का नाम दिल्ली की वोटर लिस्ट मे शामिल कर दिया गया था.
“अभी अभी एक वाद पहुंचा है कि सोनिया गांधी इस देश की नागरिक बनने से पहले मतदाता थीं…”:अमित शाह, गृहमंत्री#ATVideo #SIR #AmitShah #LokSabha | @AmitShah pic.twitter.com/Ja47xUKVYQ
— AajTak (@aajtak) December 10, 2025
आपको बता दें कि सोनिया गांधी के वोटर लिस्ट मेम नाम का मामला दिल्ली का राउज एवेन्यू कोर्ट में चल रहा है. इस मामले में 6 जनवरी 2026 को दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में सुनवाई होगी.

