SIR debate: बुधवार के दिन जैसे की उम्मीद थी वैसे ही हंगामा हुआ. लोकसभा में SIR पर बहस SIR debate का जवाब देने गृहमंत्री अनितशाह ने जब अपना भाषण देने शुरु किया. राहुल गांधी समेत विपक्ष के नेताओं ने कई मौकों पर उनको टोका और हंगामा किया. विपक्ष का कहना था कि अमित शाह मुद्दों की बात नहीं कर रहे है. न ही विपक्ष के सवालों के जवाब दे रहे हैं वहीं अमित शाह सरकार के रटे रटाए जवाब दे रहे थे. उनका कहना था कि SIR घुसपैठियों को बाहर करने के लिए किया जा रहा है जबकि चुनाव आयोग बिहार में एक भी घुसपैठ होने की बात नहीं कही है.
विपक्ष के वॉकआउट के बाद भी अमित शाह ने लोकसभा में अपना भाषण जारी रखा और उनके भाषण खत्म होने के बाद ही लोकसभा गुरुवार 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा से विपक्ष के वॉकआउट पर राहुल गांधी ने क्या कहा
संसद से विपक्ष के नेताओं के वॉकआउट पर बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा, “आपको होम मिनिस्टर का जवाब देखना चाहिए था, यह पूरी तरह से डिफेंसिव जवाब था, मैंने जो पॉइंट्स रखे हैं, अमित शाह ने उनका जवाब नहीं दिया. वे अपना बचाव कर रहे थे, आपने उनका चेहरा देखा होगा. मैंने कहा था, हमें ईमानदार वोटर लिस्ट दीजिए. हमें EVM का आर्किटेक्चर दीजिए. बीजेपी के नेता हरियाणा-बिहार में वोट दे रहे हैं. मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट चोरी’ के ठोस सबूत हैं. चुनाव आयुक्त को फुल इम्यूनिटी दी जा रही है. लेकिन अमित शाह ने इस बारे में कुछ भी नहीं कहा.”
मैंने जो पॉइंट्स रखे हैं, अमित शाह ने उनका जवाब नहीं दिया। वे अपना बचाव कर रहे थे, आपने उनका चेहरा देखा होगा।
मैंने कहा था 👇
⦁ हमें पारदर्शी वोटर लिस्ट दीजिए
⦁ हमें EVM का आर्किटेक्चर दीजिए
⦁ BJP के नेता हरियाणा-बिहार में वोट दे रहे हैं
⦁ मेरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘वोट… pic.twitter.com/NxrTN3P1sY— Congress (@INCIndia) December 10, 2025
उन्होंने (अमित शाह) सिर्फ यह सफाई दी है कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की-प्रियंका गांधी
संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “1 घंटे तक उन्होंने सिर्फ यह सफाई दी है कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की है. अगर कोई बेगुनाह है तो क्या वे इतनी लंबी सफाई देंगे?…”
#WATCH दिल्ली: संसद में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, “1 घंटे तक उन्होंने सिर्फ यह सफाई दी है कि उन्होंने वोट चोरी नहीं की है। अगर कोई बेगुनाह है तो क्या वे इतनी लंबी सफाई देंगे?…” pic.twitter.com/2kaU7NdmP6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 10, 2025
SIR debate, अमित शाह ने विपक्ष पर ‘घुसपैठिया’ का तंज कसा
पार्लियामेंट विंटर सेशन लाइव अपडेट: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को विपक्ष के वॉकआउट पर ‘घुसपैठिया’ का तंज कसते हुए कहा कि जैसे ही उन्होंने घुसपैठियों को निकालने की बात शुरू की, विपक्षी पार्टियां वॉकआउट कर गईं। शाह ने लोकसभा में कहा, “वे ‘घुसपैठिया’ की वजह से वॉकआउट कर गए क्योंकि हमारी पॉलिसी है “पता लगाओ, हटाओ और डिपोर्ट करो।” उनकी पॉलिसी है कि घुसपैठ को नॉर्मल बनाया जाए, उन्हें रजिस्टर किया जाए और फिर उन्हें नॉर्मल बनाने के लिए वोटर लिस्ट में डाला जाए।”
#WATCH | Opposition MPs walk out of Lok Sabha amid Union Home Minister Amit Shah’s reply to the discussion on electoral reforms, in the House. pic.twitter.com/3bhl0W7t00
— ANI (@ANI) December 10, 2025
घुसपैठिए हैं तो इसका जवाब कौन देगा?- गौरव गोगोई
वहीं अमित शाह के घुसपैठिए वाले बयान पर कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, “2 दिनों से लोकसभा में एक बहुत महत्वपूर्ण चर्चा हो रही थी, जहां विपक्ष ने अपनी बात रखी थी… आपने(भाजपा) हरियाणा, महाराष्ट्र और बिहार में वोट चोरी की है… क्या वे यह कहना चाहते थे कि घुसपैठियों के आधार पर ही उनकी(भाजपा) सरकार सत्ता में है?… वे लोगों के बीच अपनी बात ले जाने के लिए घुसपैठिए-घुसपैठिए कर रहे हैं… अगर देश में इतने समय से घुसपैठिए हैं तो इसका जवाब कौन देगा?… इन कारणों से सभी विपक्षी दलों ने वॉकआउट किया है.”
SIR पर शाह और राहुल गांधी के बीच तीखी बहस
बुधवार को लोकसभा में होम मिनिस्टर अमित शाह और कांग्रेस लीडर राहुल गांधी के बीच हरियाणा और बिहार में ‘वोटर फ्रॉड’ के दावों को लेकर तीखी बहस हुई. अमित शाह ने SIR पर बोलते हुए कहा, “अपोजिशन के लीडर ने मुझसे कहा कि पहले उनके सवालों का जवाब दूं. पार्लियामेंट आपकी मर्ज़ी से नहीं चलेगी. मैं तय करूंगा कि क्या बोलना है. पार्लियामेंट इस तरह से नहीं चलेगी. उन्हें मेरे जवाब सुनने का सब्र रखना चाहिए,” अमित शाह ने कहा.
‘हरियाणा में 19 लाख नकली वोटर’: राहुल गांधी ने अमित शाह पर किया पलटवार
नेता राहुल गांधी ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की SIR वाली टिप्पणी पर पलटवार करते हुए दावा किया कि हरियाणा में 19 लाख नकली वोटर हैं. राहुल गांधी ने कहा, “उन्होंने (अमित शाह) हरियाणा के बारे में बात की. उन्होंने एक उदाहरण दिया. और भी कई उदाहरण हैं. वहां 19 लाख नकली वोटर हैं. असल में, मेरी प्रेस कॉन्फ्रेंस पर बहस कर लेते हैं.”
अमित शाह ने ‘H-बम’ वाले बयान पर राहुल गांधी पर निशाना साधा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को हरियाणा में वोटर फ्रॉड के दावों को लेकर राहुल गांधी पर निशाना साधा. अमित शाह ने लोकसभा में कहा, “राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में एक ही घर में 501 वोट हैं. EC ने इसे साफ करते हुए कहा कि हाउस 265 कोई छोटा घर नहीं है और एक परिवार एक एकड़ में फैला हुआ है. घर का कोई नंबर नहीं है और तीन पीढ़ियां घर में रह रही हैं. वे न तो नकली घर हैं, न ही फ्रॉड वोटर.”
ये भी पढ़ें-वीर सावरकर के नाम पर अवार्ड के लिए चुने जाने पर भड़के शशि थरुर,बोले…

