PM Modi-Putin Meeting: रुसी राष्ट्रपति पुतिन से दिल्ली के प्रतिष्ठित हैदराबाद हाउस में मुलाकात के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण बातें कहीं. पीएम मोदी ने कहा कि विश्व की वर्तमान स्थिति में भारत न्यूट्रल नहीं रह सकता है. भारत विश्व में शांति का पक्षधर है.पीएम मोदी ने कहा कि इस समय दुनिया को एक बार फिर से शांति की जरूरत है और भारत विश्व शांति के हर प्रयास के साथ खड़ा है .
PM Modi-Putin Meeting:पुतिन की भारत यात्रा ऐतिहासिक
प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि उनकी ये भारत यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक है.पीएम ने राष्ट्रपति पुतिन को उनकी पहली भारत यात्रा की याद दिलाते हुए कहा जब 25 साल पहले 2001 में आपने रुस के राष्ट्रपति के रुप में कार्यभार संभाला था और भारत आये थे, उस यात्रा को आज 25 साल हो गये. आपने भारत के साथ 25 साल पहले ही एक रणनीतिक साझेदारी की नींव रख दी थी.
पीएम मोदी ने पुतिन की तारीफ
प्रधानमंत्री मोदी ने भारत रुस संबंधों को लेकर राष्ट्रपति पुतिन की तारीफ करते हुए कहा कि 25 साल पहले आपने जो रणनीतिक साझेदारी की नींव रखी थी है, उसने साबित कर दिया है कि एक विजनरी लीडर किस तरह से नीतियां बनाता है और उसे उंचे मुकाम तक ले कर जाता है. भारत-रुस के बीच संबंध इसका सबसे अच्छा उदाहरण है. पुतिन की तारीफ करते हुए पीएम ने कहा कि उनके विजन और नेतृत्व ने भारत-रूस संबंधों को और मजबूत और भरोसेमंद बनाया है.
मोदी बोले- दुनिया को फिर शांति की जरूरत
प्रधानमंत्री मोदी ने पुतिन के सामने यूक्रेन की भी बात की. यूक्रेन की बात करते हुए उन्होने कहा कि जब से संघर्ष शुरु हुआ है, दोनों नेताओं के बीच बातचीत होती रही है. आपने सच्चे दोस्त की तरह वास्तविक स्थितियो से अवगत कराया . पीएम मोदी ने कहा कि दुनिया को एक बार फिर शांति की जरूरत है और हम सब को मिलकर शांति के रास्ते तलाशने चाहिये.
मोदी बोले- भारत न्यूट्रल नहीं, शांति के पक्ष में
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन के सामने ये साफ किया कि भारत शांति के हर प्रयास के समर्थन है. भारत ने विश्व समुदाय को भी ये बता दिया है कि भारत यूक्रेन जंग को लेकर न्यूट्रल नहीं है.भारत शांति के पक्ष में है और शांति की कोशिशों में कंधे से कंधा मिलकर साथ खड़ा है. पीएम ने कहा कि पूरी दुनिया कोविड के बाद से ही बहुत संकटों से गुजर रही है लेकिन उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही शांति प्रयासों में सफलता मिलेगी और भाई चारा लौटेगा.
पीएम मोदी ने राष्ट्रपति पुतिन से कहा कि आज दिन भर कई बैठकें होंगी जिसमें दोनों देश प्रगति के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए बातचीत करेंगे.
आपको बता दें कि रुसी राष्ट्रपति पुतिन इस समय दिल्ली में हैं और दोनों देशो के शीर्ष नेतृत्व के बाच भारत रुस संबंधों को आगे बढाने के लिए कई महत्वपूर्ण समझौंतो हस्ताक्षर किये जायेंगे. उम्मीद है कि आज की बैठक में 25 से ज्यादा समझौतों पर मुहर लगेगी.
My remarks during meeting with President Putin. https://t.co/VCcSpgZmWx
— Narendra Modi (@narendramodi) December 5, 2025

