Saturday, January 17, 2026

IndiGo की फ्लाइट कैंसिल होने और संसद में विपक्ष के सवालों के बाद DGCA ने पायलटों के आराम के लिए बनाए नए नियम वापस लिए

अलग-अलग एयरपोर्ट पर इंडियो IndiGo फ्लाइट कैंसल होने से मची अफरा-तफरी के बाद, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ़ सिविल एविएशन (DGCA) ने शुक्रवार को पायलटों के लिए वीकली रेस्ट के बारे में नया वीकली रोस्टर नॉर्म वापस ले लिया.

संसद में विपक्ष ने उठाया था फ्लाइट कैंसल होने का मुद्दा

राज्यसभा में कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने फ्लाइट कैंसलेशन का मुद्दा उठाते हुए कहा, इंडिगो की 500 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हुई हैं. ऐसा इसलिए हुआ है, क्योंकि एक फ्लाइट कंपनी की मोनोपॉली कर दी गई है. मेरा आग्रह है कि सदन को अवगत करवाया जाए कि इस समस्या का समाधान कब तक निकलेगा? क्या सरकार इसके लिए कोई कदम उठा रही है? :


सिर्फ विपक्ष नहीं सत्ता पक्ष के नेताओं ने इसपर कार्रवाई की मांग की, भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने देशभर में इंडिगो की फ्लाइट्स में देरी और कैंसलेशन पर कहा, “यह बहुत चिंता की बात है. यात्री प्रभावित हो रहे हैं. सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल हो गई हैं. कल नागरिक उड्डयन मंत्री ने इंडिगो लीडरशिप के साथ गहन बैठक की हैं. हमें पूरा भरोसा है कि इस रुकावट का हल निकल आएगा. मेरा अनुरोध है कि इंडिगो के अधिकारी और वरिष्ठ नेतृत्व यात्रियों की चिंताओं को तुरंत दूर करें और सुनिश्चित करें कि यात्रियों का ध्यान रखा जाए और उनके हितों को नुकसान न पहुंचे…”

मोदी सरकार और उनका नागरिक विमानन मंत्रालय गायब है-कांग्रेस

कांग्रेस ने अपने एक्स हैंडल से यात्रियों की परेशानी का एक वीडियो पोस्ट कर लिखा था. “आज इंडिगो ने अपनी सारी फ्लाइट रद्द कर दी हैं. बीते तीन दिन में 1,300 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल हो चुकी हैं. • बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं परेशान हैं • यात्री घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे हुए हैं • यात्रियों को न खाना मिल रहा और न पानी इन सबके बीच मोदी सरकार और उनका नागरिक विमानन मंत्रालय गायब है. न कोई जिम्मेदारी, न जवाबदेही.. मोदी सरकार ने यात्रियों को उनके हाल पर छोड़ दिया है.”

DGCA ने जारी किया नया नोटिफिकेशन

DGCA ने एक नोटिफिकेशन में कहा, “ऑपरेशन में चल रही दिक्कतों और अलग-अलग एयरलाइंस से ऑपरेशन को जारी रखने और स्थिरता बनाए रखने की ज़रूरत के बारे में मिली रिप्रेजेंटेशन को देखते हुए, बताए गए पैराग्राफ में दिया गया यह निर्देश कि हफ़्ते के आराम की जगह कोई छुट्टी नहीं ली जाएगी, तुरंत वापस लिया जाता है.”

IndiGo की 400 से ज़्यादा फ़्लाइट्स कैंसिल, अफ़रा-तफ़री जारी

इससे पहले इंडिगो IndiGo ने शुक्रवार को दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से अपनी सभी फ्लाइट्स आधी रात तक कैंसिल कर दीं.
इसके साथ ही बेंगलुरु एयरपोर्ट पर शुक्रवार को इंडिगो की 52 आने वाली और 50 जाने वाली फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, जबकि हैदराबाद में दिन भर में 92 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी गईं, जिससे पूरे देश में यात्रा की परेशानी और बढ़ गई.

इंडिगो में इतनी बड़ी अफ़रा-तफ़री किस वजह से हुई?

इस हफ़्ते की गड़बड़ी से पहले भी, इंडिगो पायलट की कमी से जूझ रहा था, जिसकी वजह से रोज़ 25 से ज़्यादा फ़्लाइट कैंसिल हो रही थीं. नए FDTL नियमों – जिनका मकसद क्रू के लिए ज़रूरी आराम बढ़ाकर और रात के ऑपरेशन को कम करके थकान को रोकना है – ने पायलटों की फ़्लाइट ऑपरेट करने की संख्या में तेज़ी से कमी कर दी है, खासकर रेड-आई घंटों के दौरान.
A320 में गड़बड़ी की वजह से आधी रात के बाद एयरक्राफ्ट की लैंडिंग में देरी हुई, जिससे क्रू के बड़े सदस्यों को अपने आप ज़रूरी आराम के समय में जाना पड़ा – जिससे एयरक्राफ्ट ज़मीन पर ही रह गए और शेड्यूल “डोमिनोज़ की तरह” बिगड़ गया.
सर्दियों के शेड्यूल, जिसमें 26 अक्टूबर से फ़्लाइट की फ़्रीक्वेंसी बढ़ाई गई थी, ने मामले को और खराब कर दिया.

ये भी पढ़ें-भारत युद्ध नहीं शांति का पक्षधर,विश्वशांति के लिए किये जा रहे प्रयास में हम साथ-पीएम मोदी

Latest news

Related news