Monday, January 26, 2026

नये विधानसभा अध्यक्ष से बोले तेजस्वी यादव – ‘लोकतंत्र में विपक्ष भी सरकार का ही अंग है,उम्मीद है आप निराश नहीं करेंगे

Tejashwi Yadav :  नई सरकार के गठन के बाद शुरु हुए बिहार विधानसभा सत्र का आज दूसरा दिन है. आज सदन में बीजेपी के नेता प्रेम कुमार  विधानसभा अध्यक्ष चुन लिए गए. इस पद के लिए विपक्ष ने अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था. विपक्ष की तरफ से कोई उम्मीदवार नहीं होने के कारण प्रेम कुमार निर्विरोध विधानसभा अध्यक्ष चुने लिए गये. विधानसभा के अध्यक्ष चुने जाने के बाद बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने सदन को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता विधानसभा की कार्यवाही को अधिक पारदर्शी, निष्पक्ष और अनुशासित तरीके से चलाना है. उन्होंने सभी दलों से सदन चलाने के लिए सहयोग की अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सदन इसकी आत्मा है और इसकी गरिमा सर्वोपरि है.इसलिए सदन के संचालन में अनुशासन, परंपरा और संवैधानिक मर्यादाओं का पालन प्रत्येक सदस्य की जिम्मेदारी है.

Tejashwi Yadav – ‘सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष को भी साथ लेकर चलें’

प्रेम कुमार को विधानसभा का अध्यक्ष चुने जाने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सभी बड़े नेताओं ने उन्हें बधाई दी. इस मौके पर राजद के नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नये विधानसभा अध्यक्ष को बधाई दी. तेजस्वी यादव ने बधाई देते हुए कई महत्वपूर्ण बातें कहीं.

तेजस्वी यादव ने नये विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि आप ज्ञान और मोक्ष की धरती से आते हैं. आपसे यही उम्मीद रहेगी कि आप सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष को भी साथ लेकर चलेंगे. नियमावली के अनुसार आप अपनी जिम्मेदारियों की निभायेंगे. विपक्ष में बैठे तेजस्वी यादव ने प्रेम कुमार को वो समय भी याद दिलवाया जब वो विपक्ष के नेता हुआ करते थे.  तेजस्वी ने नये अध्यक्ष से कहा कि उम्मीद है कि आप हमें निराश नहीं करेंगे.

ये भी पढ़े :- Winter Session: सरकार की SIR पर बैठक की पेशकश से खुश नहीं विपक्ष, हंगामे के बाद लोकसभा कल तक स्थगित

नये सदस्यों के लिए आयोजित की जायेगी खास कार्यशाला  

आपको बता दें कि हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा के चुनाव के बाद इस बार 100 से अधिक नए सदस्य निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे हैं. नये सदस्यों को सदन की कार्यप्रणाली से अवगत कराने अध्यक्ष के चयन के बाद अब एक कार्यशाला का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पहली बार चुने गए विधायकों को सदन की कार्रवाई के दौरान प्रश्नकाल, शून्यकाल, तारांकित और अतारांकित प्रश्न आदि की जानकारी दी जाएगी.

Latest news

Related news