Winter Session: दोपहर 12 बजे सरकार के संसदीय कार्य मंत्री किरन रिजिजू के जरिए सरकार की ओर से SIR पर बैठक की पेशकश के बावजूद विपक्ष का 2 बजे सदन के शुरु होने पर हंगामा जारी रहा. विपक्ष SIR पर चर्चा की मांग कर रहा है. लोकसभा में इसी मांग को लेकर विपक्षी सांसदों की नारेबाजी की के चलते लोकसभा की कार्यवाही को 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित कर दिया गया.
लोकसभा की कार्यवाही 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित
12 बजे के स्थगन के लोकसभा की बैठक जब 2 बजे शुरु हुई तो विपक्ष ने SIR पर चर्चा को लेकर नारेबाजी शुरु की. विपक्ष 12 बजे संसदीय कार्यमंत्री किरन रिजिजू के दिए बैठक के बाद चर्चा के आश्वासन से संतुष्ट नहीं था. वह तुरंत चर्चा की मांग कर रहा है. हलांकि विपक्ष और सरकार के बीच इस गतिरोध में सभापति का सत्ता के पक्ष में विपक्ष को खरी खरी सुनाना थोड़ा अजीब लगा. पीठासीन दिलीप सैकिया ने विपक्ष से सत्ता पक्ष की तर्ज पर कहा कि SIR पर चर्चा की मांग क्यों कर रहे है. बिहार में लोगों को SIR पसंद आया अब इसपर चर्चा की मांग क्यों. पीठासीन अधिकारी ने ये भी कहा कि क्योंकि विपक्ष नहीं चाहता की सदन चले इसलिए सदन की कार्यवाही को 3 दिसंबर सुबह 11 बजे तक स्थगित किया जाता है.
राज्यसभा से विपक्ष का वॉकआउट, कल फ्लोर लीडर्स करेंगे बैठक
वोटर लिस्ट के SIR को लेकर विपक्षी पार्टियों और केंद्र के बीच चल रहे गतिरोध के बीच, राज्यसभा के फ्लोर लीडर्स बुधवार को फिर से मिलेंगे. इस बीच विपक्ष ने एसआईआर पर चर्चा की मांग को लेकर सदन से वॉकआउट किया.
राज्यसभा में मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (2nd अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा जारी
राज्यसभा में मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज़ टैक्स (2nd अमेंडमेंट) बिल पर चर्चा हुई. वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने बिल पर चर्चा की मांग की, जिस पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध किया.
BJP MP महाराजा सनाजाओबा लेशेम्बा ने GST अमेंडमेंट बिल की तारीफ की
मणिपुर से आने वाले BJP MP महाराजा सनाजाओबा लेशेम्बा ने अमेंडमेंट बिल के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया. उनका कहना है कि यह मणिपुर में टैक्स एडमिनिस्ट्रेशन की बिना रुकावट कंटिन्यूटी पक्का करता है, राज्य के कानूनों को सेंट्रल GST एक्ट के साथ जोड़ता है और सेंट्रल कानून के साथ किसी भी तरह के टकराव से बचाता है. उनका कहना है कि मोदी सरकार बिना रुकावट रेवेन्यू कलेक्शन और एनफोर्समेंट पक्का कर रही है, और जब राज्य को इसकी सबसे ज़्यादा ज़रूरत होती है, तब एडमिनिस्ट्रेटिव मशीनरी को स्थिर रखती है. उन्होंने आगे कहा कि स्टेबिलिटी सीधे तौर पर बॉर्डर फोर्स बनाने की कोशिशों को बढ़ाती है.
साफ़ GST स्ट्रक्चर से इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा, मणिपुर की रिकवरी में मदद मिलेगी: MP हर्षवर्धन श्रृंगला
नॉमिनेटेड सदस्य हर्षवर्धन श्रृंगला मणिपुर GST अमेंडमेंट बिल का समर्थन करने के लिए खड़े हुए. उनका कहना है कि एक साफ़ और ज़्यादा प्रेडिक्टेबल GST सिस्टम से इन्वेस्टमेंट बढ़ेगा, टैक्स रेवेन्यू बेहतर होगा, और राज्य की इकोनॉमिक रिकवरी और ग्रोथ की कोशिशों को सपोर्ट मिलेगा. यह एक्स्ट्रा रेवेन्यू नागरिकों पर एक्स्ट्रा बोझ डाले बिना डेवलपमेंट में मदद करेगा, वे कहते हैं, और बताते हैं कि यह राज्य को धीरे-धीरे नॉर्मल होने में कैसे मदद करेगा.
Winter Session: हम MP हैं, और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है-रेणुका चौधरी
यूनियन मिनिस्टर किरेन रिजिजू के संसद के विंटर सेशन में रुकावट डालने के लिए विपक्ष की आलोचना के बाद, कांग्रेस की राज्यसभा MP रेणुका चौधरी ने उन्हें “नालायक” कहा और कहा कि उन्हें सदन चलाना नहीं आता. उन्होंने कहा, “क्या वे चाहते हैं कि हम हां, सर और ना, सर करें? यह नहीं चलेगा. हम MP हैं, और लोगों की आवाज उठाना हमारा कर्तव्य है.”
ये भी पढ़ें-मोबाइल ट्रैकिंग ऐप पर बोले मंत्री- ‘अगर आप Sanchar Saathi app नहीं चाहते हैं, तो आप इसे डिलीट कर सकते हैं’

