Thursday, January 22, 2026

Parliament Session: SIR पर चर्चा से पहले विपक्ष के साथ बैठक करना चाहती है सरकार-किरन रिजिजू, दोनों सदन 2 बजे तक स्थगित

Parliament Session के दूसरे दिन भी SIR पर चर्चा को लेकर दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा जारी रहा. सरकार न सिर्फ SIR पर चर्चा से बचती नज़र आई बल्कि केंद्रीय संसदीय मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने दोनों सदनों में कहा कि विपक्ष चुनावी हार का गुस्सा यहां न निकाले, किरेन रिजिजू ने कहा, “सरकार SIR पर चर्चा के लिए तैयार है, लेकिन “हमें अभी बताएं, यह कब होगा”—इस तरह से चर्चा नहीं होती.”

SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष और ट्रेजरी बेंच में झड़प, राज्यसभा 2 बजे तक स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही के दूसरे दिन भी विपक्ष एसआईआर पर चर्ची की मांग को लेकर सदन में नारेबाजी कर रहा था. हलांकि 12 बजे तक सदन इस हंगामें की बीच चलता रहा लेकिन फिर स्पीकर ने विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को अपनी बात रखने का मौका दिया तो का कहना है कि नियम 267 के तहत विषयों और नोटिस देने वाले सदस्यों के नाम बताने की परंपरा रही है. वह चेयर से सदन के एक तरफ ध्यान देने को कहते हैं.
चेयर सी.पी. राधाकृष्णन कहते हैं कि मैं तब सुनूंगा जब सदन ठीक होगा, अगर आपके सदस्य सदन के वेल में जमा हो रहे हैं तो मैं कैसे सुन सकता हूं.
इसपर खड़गे ने कहा कि सदन चलाना आपका और सरकार का काम है विपक्ष का नहीं. इसके बात खड़ने कहते हैं कि संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू SIR पर चर्चा से बच रहे हैं, जबकि चेयर का कहना है कि मंत्री ने इस पर विचार किया है और बाद में अपना जवाब देंगे. खड़गे कहते हैं कि SIR पर अभी चर्चा होनी चाहिए.


किरेन रिजिजू ने कहा, ‘सरकार SIR पर चर्चा के लिए तैयार है’

इसपर संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू कहते है कि, सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने कहा कि संसदीय कार्य मंत्रियों ने कहा कि बहुत जल्द विपक्षी नेताओं के साथ एक मीटिंग होगी और उसके अनुसार हम फैसला करेंगे. संसदीय कार्य मंत्री अनुरोध करते हैं कि किसी भी चीज़ पर टाइमलाइन की शर्त न लगाई जाए. उनका कहना है कि सब कुछ मशीनी नहीं हो सकता, देश में कई मुद्दे हैं, आपको एक मुद्दे को कमतर करके दूसरा नहीं उठाना चाहिए.
इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने विपक्ष पर ताना भी कसा, उन्होंने SIR पर चर्चा की मांग को लेकर विपक्ष के विरोध पर कहा, “हमने बार-बार शांतिपूर्ण और अनुशासित तरीके से चर्चा करने की अपील की है. हमने हमेशा कहा है कि एक मुद्दा उठाने के लिए आप दूसरे मुद्दों पर समझौता नहीं कर सकते. कुछ पार्टियों का सदन में रुकावट डालना ठीक नहीं है. आप चुनाव नहीं जीत पाते है. जनता आपको पसंद नहीं करती है. और आप गुस्सा यहां सदन में निकालते हो, ये तो बिलकुल ठीक नहीं है.”

लोकसभा भी 2 बजे तक स्थगित

दोपहर 12 बजे तब लोकसभा की कार्यवाही फिर शुरु हुई तक किरन रिजिजू वहां भी बयान देने पहुंचे और राज्यसभा की तरह ही यहां भी एक बैठक करने की बात की जिसमें एसआईआर पर चर्चा को लेकर बातें तय की जा सकती है. लोकसभा में भी केंद्रीय संसदीय मंत्री ने विपक्ष पर चुनावी हार का गुस्सा यहां निकलने की बात कहते हुए कटाक्ष किया.

ये भी पढ़ें-Imran Khan की मौत की अफवाहों के बीच समर्थकों ने बनाई रावलपिंडी में बड़े विरोध प्रदर्शन की योजना, पाकिस्तान सरकार अलर्ट पर

Latest news

Related news