मोतिहारी: बीती रात सरस्वती प्रतिमा विसर्जन के दौरान शहर में दो समुदायों के बीच तनाव उत्पन्न हो गया.इस दौरान जमकर पत्थरबाजी हुई.लिहाजा बाजार में भगदड़ मच गई और दुकानों के शटर गिरने लगे. व्यवसायी अपने-अपने दुकानों को बंद कर भाग गए. घटना की जानकारी मिलने पर कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची. डीएम शीर्षत कपिल अशोक और एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा मौके पर पहुंचे. पुलिस लाइन से वज्र वाहन के साथ अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाना पड़ा. पुलिस ने रात में हीं मामले को नियंत्रण में कर लिया था. इस मामले में दो युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
दोनो समुदाय के लोगों ने मिलकर मामला शांत कराया
दोनो पक्षों के गणमान्य लोगों की पहल पर मामला शांत करने में पुलिस को सफलता मिली. जानकारी के मुताबिक बनियापट्टी के क्रांति पूजा समिति का प्रतिमा का विसर्जन हो रहा था. प्रतिमा जब पहले शहर के बड़ी मस्जिद के पास पहुंची,तो हल्का विवाद हुआ. उसके बाद फिर प्रतिमा के साथ युवक जब हसीना गली के पास आए,तो मामला बिगड़ गया और पथराव शुरु हो गया.
मीना बाजार की सब्जी मंडी समेत सभी दुकानें बंद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन लगभग चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत कराया. हसीना गली में पुलिस की प्रतिनियुक्ति कर दी गई. सदर एसडीओ और डीएसपी के साथ पुलिस बल की पेट्रोलिंग होती रही.
बिहार के मोतिहारी में सरस्वती पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प .दोनों तरफ से पत्थरबाजी हुई. pic.twitter.com/nrwjAFL9AA
— THEBHARATNOW (@thebharatnow) January 31, 2023