Parliament Winter Session: लोकसभा और राज्यसभा दोनों का विंटर सेशन शुरू हो गया है. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला और नए चुने गए वाइस प्रेसिडेंट सी. पी. राधाकृष्णन राज्यसभा सत्र की शुरुआत दिवंगत नेताओं और धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी. सदन ने खिलाड़ियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शनों के लिए बधाई दी. जिसमें महिला क्रिकेट और कबड्डी टीम शामिल थी.
लोकसभा दोपहर 2 PM तक के लिए स्थगित
वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन के देशभर में होने वाले ऑपरेशन को लेकर विपक्ष की ज़ोरदार नारेबाजी के बीच लोकसभा एक बार फिर दोपहर 2 PM तक के लिए स्थगित कर दी गई है.
12 बजे तक स्थगित हुई लोकसभा
इससे पहले पहले विपक्ष की SIR पर चर्चा की मांग और हंगामें के चलते लोकसभा काप्रश्नकाल स्थगित, 12 बजे होगी फिर बैठक
मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में इंडिया ब्लॉक की बैठक हुई
सांसदों ने बताया कि संसद भवन परिसर में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के ऑफिस में विपक्ष इंडिया ब्लॉक के नेताओं की मीटिंग की. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी बैठक में मौजूद हैं.
14 बिल पेश किए जाएंगे
कांग्रेस MP केसी वेणुगोपाल ने लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन पेश किया
संसद के विंटर सेशन के पहले दिन की शुरुआत से पहले, कांग्रेस MP केसी वेणुगोपाल ने SIR मुद्दे पर लोकसभा में एडजर्नमेंट मोशन पेश किया है. ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, MP ने मोशन में कहा, “इस काम ने BLOs पर बहुत ज़्यादा दबाव डाला है, कई मौतें हुई हैं, और लोगों में घबराहट और कन्फ्यूजन पैदा किया है. इस तरह का बिना तालमेल वाला और असंवेदनशील इम्प्लीमेंटेशन जनता के भरोसे और हमारी डेमोक्रेटिक प्रोसेस की ईमानदारी, दोनों को कमज़ोर करता है.”
Parliament Winter Session: केंद्र 14 बिल पेश करने तैयारी में
इस सत्र में जो बिल पेश किए जाएंगे उनमें एटॉमिक एनर्जी बिल, हायर एजुकेशन कमीशन ऑफ इंडिया बिल, जन विश्वास (प्रावधानों में संशोधन) बिल, 2025; इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड (संशोधन) बिल, 2025; मणिपुर गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (दूसरा संशोधन) बिल, 2025; रिपीलिंग एंड अमेंडिंग बिल, 2025; और नेशनल हाईवे (संशोधन) बिल शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-Winter session: “विपक्ष को डिप्रेशन से बाहर आना चाहिए”, संसद सत्र से पहले बोले PM मोदी

