रायसेन। रायसेन के गौहरगंज में 6 साल की बच्ची से रेप के मामले में गिरफ्तार आरोपी सलमान की फांसी और एनकाउंटर की मांग की जा रही थी. इसी बीच मध्यप्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने बड़ा बयान दिया है. आरोपी सलमान का शॉर्ट एनकाउंटर भी हुआ है. पुलिस के अनुसार आरोपी सलमान पिस्टल छुड़ाकर भागने का प्रयास कर रहा था. मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लिखा, “जिंदा रखना इसलिए जरूरी है कि पता तो चले कौन-कौन मददगार थे. सजा तो सबको मिलेगी…”

