Friday, November 28, 2025

बंदूक की नोक के नीचे इमरान खान के लिए दुआओं का दौर, जेल के बाहर पीटे गये सुहैल अफरीदी

- Advertisement -

Imran Khan  : पाकिस्तान की आदियाला जेल के बाहर पिछले 16 घंटे से लोग जमा है. ये जमावड़ा पूर्व पीएम इमरान खान के समर्थकों का है, जिनकी मांग है कि एक बार उन्हें इमरान खान से मिलवा दिया जाये.

Imran Khan समर्थकों का जेल के बाहर धरना

जैसे जैसे ठंढ बढ़ रही है, पाकिस्तान के रावलपिंडी में भी तापमान घटता जा रहा है. पूरे शहर में  सन्नाटा है लेकिन अदियाला जेल के बाहर कड़ाके की ठंढ़ में भी लोग हटने के लिए तैयार नहीं हैं. हालत ये है कि 8 डिग्री सेल्सियस तापमान में इस समय पाकिस्तान के एक प्रांत के CM सोहैल अफरीदी अदियाला जेल के बाहर धरने पर बैठे हैं. अलाव ताप कर ठंढ़ का मुकाबला कर रहे हैं . इनकी केवल एक ही मांग है- पूर्व पीएम इमरान खान से मुलाकात.

पाकिस्तान में इस समय तहरीके इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष इमरान खान को लेकर घमासान चल रहा है. हाल के समय तक पाकिस्तान की हुकुमत चलाने वाले इमरान खान इस समय अपने रिश्तेदारों और समर्थकों से एक मुलाकात के लिए तरस रहे हैं. तमाम अफवाहों के बीच इस समय रावलपिंडी के आदियाला जेल के बाहर अपने नेता की खैर-सलामती जानने के लिए हजारों समर्थकों के साथ खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्री सोहैल अफरीदी भी यहां पहुंचे हुए हैं.  सोहैल अफरीदी गुरुवार से ही जेल के बाहर धरना देकर बैठे हैं. ठंढ़ बढ़ रही है तो अलाव का सहारा लिया जा रहा है लेकिन हजारों समर्थक जेल के बाहर से हटने के लिए तैयार नहीं हैं. जेल प्रशासन और सरकार ने इस हूजूम को देखते हुए जेल के बार सेना की तैनाती कर दी है. इसके बावजूद सोहैल अफरीदी लगातार जेल के अंदर जाने और इमरान खान से मिलने की कोशिश में है. आठवीं बार भी प्रशासन ने अफरीदी को इमरान खान से मिलने नहीं दिया.

धरने से उठे सोहैल अफरीदी, करेंगे कोर्ट का रुख

खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (KP CM) के मुख्यमंत्री ने 24 घंटे जेल के बाहर बैठने के बाद ऐलान है कि अब वो अपना धरना खत्म करके इस्लामाबाद हाई कोर्ट जा रहे हैं. अफरीदी ने कहा कि  अब हम चीफ जस्टिस से मिलने IHC जाएंगे,  उनसे दरख्वास्त करेंगे कि जब उनके तीन जजों ने इमरान के साथ मुलाकात के लिए आदेश दिया था, तब फिर पाकिस्तान सरकार उन्हें उनके नेता से मिलने क्यों नहीं दे रही है ?

सीएम सोहेल अफरीदी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इमरान खान को तोड़ने के लिए उनकी पत्नी, बुशरा बीबी जो एक बेहद नेक औरत है, उन्हें निशाना बनाया गया था, जिसकी एक सभ्य समाज में कोई जगह नहीं होनी चाहिये. अफरीदी ने कहा कि मैं कल पूरे दिन-रात यहां रहा लेकिन मुझे उनसे मिलने नहीं दिया गया . ताजा जानकारी के मुताबिक सीएम सौहैल अफरीदी की जेल के बाहर जम कर पिटाई भी की गई है.

सवा दो साल से जेल में बंद हैं इमरान खान

पकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान पिछले सवा दो साल से रावलपिंडी के जेल में बंद हैं. यहां की मुख्यमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम नवाज है जो पाकिस्तान के मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ की भतीजी भी है. राजनीति के हिसाब से देखा जाये तो नवाज शरीफ उनका पूरा खानदान इमरान खान के धुर विरोधी है. यही कारण है कि जब इमरान खान की बहनें अदियाला जेल के बाहर इमरान खान से एक अदद मुलाकात के लिए विरोध प्रदर्शन कर रही थीं तब उन्हें यहीं पर सुरक्षाकर्मियों ने बाल पकड़कर घसीटा था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news