Friday, November 28, 2025

“सभी तीसरी दुनिया के देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोक दूंगा”, 2 नेशनल गार्ड पर हमले के बाद गुस्से में है US प्रेसिडेंट ट्रंप

- Advertisement -

US प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप Donald Trump का गुरुवार को पोस्ट किए गया थैंक्सगिविंग मैसेज काफी गुस्से में लिखा हुआ नज़र आया. 2 नेशनल गार्ड पर हमले के बाद लिखे गए इस मैसेज में इमिग्रेशन के कई बड़े प्रस्तावों की घोषणा की, जिसमें उन्होंने “सभी तीसरी दुनिया के देशों से माइग्रेशन को हमेशा के लिए रोकने” और यूनाइटेड स्टेट्स में व्यवस्था बहाल करने के लिए “रिवर्स माइग्रेशन” शुरू करने की कसम खाई.

इमिग्रेशन पॉलिसी ने देश को कमज़ोर कर दिया-Donald Trump

ट्रंप ने कहा कि टेक्नोलॉजी में तरक्की के बावजूद इमिग्रेशन पॉलिसी ने देश को कमज़ोर कर दिया है, और दावा किया कि US को “पूरी तरह से ठीक होने” के लिए समय चाहिए. उन्होंने कहा कि वह “लाखों बाइडेन गैर-कानूनी एडमिशन” खत्म कर देंगे, जिनमें वे भी शामिल हैं जिनके बारे में उन्होंने कहा कि उन्हें प्रेसिडेंट जो बाइडेन के “ऑटोपेन” के तहत मंज़ूरी मिली थी, और उन्होंने वादा किया कि वे ऐसे किसी भी व्यक्ति को हटा देंगे जिसे वह “यूनाइटेड स्टेट्स के लिए नेट एसेट नहीं” या “हमारे देश से प्यार करने में नाकाम” मानते हैं.

गैर-नागरिकों के लिए सभी फ़ेडरल फ़ायदे खत्म-ट्रंप

ट्रंप ने यह भी कहा कि वह गैर-नागरिकों के लिए सभी फ़ेडरल फ़ायदे खत्म कर देंगे, उन माइग्रेंट्स को देश से निकाल देंगे जो “घरेलू शांति को कमज़ोर करते हैं,” और किसी भी विदेशी नागरिक को डिपोर्ट कर देंगे जिसे पब्लिक लोड, सिक्योरिटी रिस्क, या “वेस्टर्न सिविलाइज़ेशन के साथ मेल न खाने वाला” माना जाता है. उन्होंने कहा कि सिर्फ़ “रिवर्स माइग्रेशन” ही उस समस्या का हल हो सकता है जिसे उन्होंने गैर-कानूनी और नुकसान पहुंचाने वाली आबादी की बढ़ोतरी कहा.

“सभी को हैप्पी थैंक्सगिविंग, सिवाय…..” -ट्रेप

प्रेसिडेंट ट्रंप ने हॉलिडे मैसेज को तीखे शब्दों के साथ खत्म किया. उन्होंने लिखा, “सभी को हैप्पी थैंक्सगिविंग, सिवाय उन लोगों के जो अमेरिका की हर चीज़ से नफ़रत करते हैं, चोरी करते हैं, हत्या करते हैं, और उसे नष्ट कर देते हैं, तुम यहाँ ज़्यादा दिन नहीं रहोगे.”

ये भी पढ़ें-एपल कंपनी पर भारत में लग सकता है 3लाख 20 हजार करोड़ का जुर्माना,नये कानून के खिलाफ कंपनी पहुंची हाईकोर्ट

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news