Thursday, November 27, 2025

DC shooting: US ने अफ़गानिस्तान से इमिग्रेशन खत्म किया, ट्रंप ने अफ़गानिस्तान को बताया ‘धरती पर नरक’

- Advertisement -

DC shooting: बुधवार, 26 नवंबर को अमेरिका के व्हाइट हाउस से कुछ ही ब्लॉक दूर हुए टारगेटेड हमला के बाद अमेरिका ने अफगानिस्तान से इमिग्रेशन खत्म कर दिया है. हमला दोपहर 2:15 बजे (लोकल टाइम) के बाद व्हाइट हाउस के पास एक हाई-सिक्योरिटी ज़ोन में हुआ. हमले में दो नेशनल गार्ड सैनिकों को निशाना बनाया गया. जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं सस्पेक्ट को भी गोली लगी और उसे मौके पर ही कस्टडी में ले लिया गया.

DC shooting का संदिग्ध रहमानुल्लाह लकनवाल कौन हैं?

बुधवार को व्हाइट हाउस के पास हुई गोलीबारी के संदिग्ध के तौर पर एक अफ़गान नागरिक की पहचान हुई है.
अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध एक अफ़गान नागरिक है जो 2021 में ऑपरेशन अलाइज़ वेलकम के ज़रिए US में आया था. यह जो बाइडेन एडमिनिस्ट्रेशन का एक प्रोग्राम था, जिसके तहत US के देश से हटने के बाद हज़ारों अफ़गानों को निकाला गया और फिर से बसाया गया.
AP ने दो लॉ एनफोर्समेंट अधिकारियों और मामले से जुड़े एक व्यक्ति के हवाले से बताया कि रहमानुल्लाह लकनवाल वाशिंगटन स्टेट में रह रहा है, लेकिन अधिकारियों को अभी तक उसका बैकग्राउंड पता नहीं चला है.
NBC के मुताबिक, संदिग्ध के एक रिश्तेदार ने कहा कि लकनवाल की एक पत्नी और पांच लड़के हैं.
करीबी रिश्तेदार ने कहा कि लकनवाल ने सितंबर 2021 में US आने से पहले अफगानिस्तान में US स्पेशल फोर्सेज के सैनिकों के साथ काम किया था.

US ने अफ़गानिस्तान से इमिग्रेशन खत्म कर दिया

लकनवाल की पहचान होने के तुरंत बाद US सिटिज़नशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज़ (USCIS) ने एक बड़ी पॉलिसी में बदलाव की घोषणा की. एजेंसी ने X पर कहा, “तुरंत प्रभाव से, अफ़गान नागरिकों से जुड़े सभी इमिग्रेशन रिक्वेस्ट की प्रोसेसिंग सिक्योरिटी और वेटिंग प्रोटोकॉल के आगे रिव्यू तक अनिश्चित काल के लिए रोक दी गई है. हमारे देश और अमेरिकी लोगों की सुरक्षा हमारा एकमात्र फोकस और मिशन है,” एजेंसी ने X पर कहा, जो पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था.
अफ़गानिस्तान ने अभी तक इमिग्रेशन डिपार्टमेंट के इस कदम पर कोई जवाब नहीं दिया है.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने शूटिंग को बताया आतंकी हमला.

प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने एक सख्त बयान जारी कर अफ़गानिस्तान को ‘धरती पर नरक’ कहा. उन्होंने कहा, “मैं आज रात रिपोर्ट कर सकता हूं कि सबसे अच्छी जानकारी के आधार पर, डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी को यकीन है कि हिरासत में लिया गया संदिग्ध एक विदेशी है जो अफ़गानिस्तान से हमारे देश में आया है.”
ट्रंप, जो फ्लोरिडा में थैंक्सगिविंग वीकेंड बिता रहे हैं, ने कहा कि यह हमला ‘भयानक’ था. उन्होंने कहा, “आज थैंक्सगिविंग की छुट्टी से एक दिन पहले, वाशिंगटन DC में काम कर रहे नेशनल गार्ड के दो सदस्यों पर व्हाइट हाउस से कुछ ही कदम दूर एक भयानक, घात लगाकर किए गए हमले में पॉइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी गई. यह घिनौना हमला बुराई, नफरत और आतंक का काम था. यह हमारे पूरे देश के खिलाफ एक जुर्म था, यह इंसानियत के खिलाफ एक जुर्म था. आज रात सभी अमेरिकियों का दिल वेस्ट वर्जिनियन नेशनल गार्ड्स के उन दो सदस्यों और उनके परिवारों के साथ है.”

ये भी पढ़ें-इमरान खान कहाँ है ? मौत की अफवाहों के बीच अदियाला जेल के बाहर परिवार और सपोर्टर्स हैं जमा, मुलाकात की कर रहे हैं मांग

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news