Monday, December 23, 2024

MLC Elections: यूपी में विधान परिषद की 5 सीटों के लिए वोटिंग जारी, 2 फरवरी को आएगा परिणाम

सोमवार को उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC Elections) की पांच सीटों के लिए सुबह आठ बजे से मतदान जारी है. वोटिंग शाम चार बजे तक की जा सकेगी.
जिन सीटो के लिए मतदान हो रहा है वो हें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थ नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर सहित 39 जिलें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-BBC documentary: सुप्रीम कोर्ट 6 फरवरी को करेगा बीबीसी डॉक्यूमेंट्री मामले में सुनवाई, केंद्र के प्रतिबंध लगाने के फैसले के खिलाफ है याचिका

चुनाव आयोग ने चुनाव के बारे में क्या जानकारी दी

उत्तर प्रदेश विधान परिषद (MLC Elections) के तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुए अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि, गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा इलाहाबाद-झांसी शिक्षक सहित दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए मतदान होगा.

कौन-कौन डालेगा वोट

तीन स्नातक निर्वाचन (MLC Elections) क्षेत्रों में 6.32 लाख लोग वोट डालेंगे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता हैं. दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 53.92 लोग वोट डालेंगे, जिनमें से लगभग 35,000 पुरुष और 18,000 से अधिक महिलाएं हैं.

कितने उम्मीदवार हैं मैदान में

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों (MLC Elections) में 19 उम्मीदवार मैदान में हैं. पांच सीटों पर 63 उम्मीदवार मैदान में हैं. चुनाव आयोग ने मतदान पर नजर रखने के लिए प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 234 जोनल मजिस्ट्रेट के साथ एक पर्यवेक्षक भी तैनात किया है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news