Thursday, November 27, 2025

नहीं रहे लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र, 89 साल की उम्र में मुंबई में निधन

- Advertisement -

Dharmendra Died  : हिंदी सिनेमा के ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर रहे लेजेंड्री अभिनेता धर्मेंद्र का आज 24 नवंबर को निधन हो गया. वे 89 साल के थे और लंबे समय से बीमार थे. इसी महीने की 10 तारीख (नवंबर) को उन्हें उम्र संबंधी परेशानियों के काऱण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां सांस लेने में तकलीफ होने पर वेंटिलेटर पर भी रखा गया था लेकिन दो दिन बाद उन्हें 12 नवंबर को अस्पताल से डिस्चार्ज करके घर भेज दिया गया था. कहा गया कि धर्मेंद्र का इलाज अब घर पर होगा. आज सोमवार को खबर आई है कि उनका निधन हो गया. दोपहर करीब 1 बजे उन्होंने मुंबई में अपने घर पर ही परिवार के बीच अंतिम सांस ली.

Dharmendra Died  : अमिताभ बच्चन अभिषेक बच्चन के साथ श्मशान घाट पहुंचे

उन्हें श्रद्धांजलि देने के लिए फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और अन्य लोग पहुंचने लगे हैं. अमिताभ बच्चन बेटे अभिषेक बच्चन के साथ मुंबई के पवन हंस शमशान घाट पहुंचे है.

धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी भी सीधे श्मशान घाट ही पहुंची है. हेमा

अभिनेता आमिर खान भी धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि देने विले पार्ले से श्मशान घाट पहुंचे.

फिल्म इंडस्ट्री के तमाम दिग्गज पवन  हंस श्मशान घाट ही पहुंच रहे हैं. थोड़ी देर में यही अंतिम संस्कार किया जायेगा.

पंजाब के रहने वाले थे धर्मेंद्र

अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने जीवन में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया. उनका असली नाम धर्म सिंह देओल था. उनका जन्म पंजाब के लुधियाना के पास नासराली गांव में 8 दिसंबर 1935 को हुआ था. एक्टिंग करने और अपने चॉकलेटी चेहरे को स्क्रीन पर देखने की चाह  उन्हें  छोटी उम्र में ही मुंबई खींच लाई.धर्मेंद्र एक सिख परिवार से आते हैं. उनके पिता रेलवे में नौकरी करते थे. मध्यम वर्गीय परिवार में जन्में धर्मेंद्र को बचपन से ही हिंदी फिल्मों का जुनून था.

धर्मेंद्र की पहली शादी  

लुधियाना के गवर्नमेंट स्नातकोत्तर कालेज से बीए करने के बाद 1954 में धर्मेंद्र की शादी प्रकाश कौर से हो गई. गांव में ही उनके 5 बच्चों सनी देओल, बॉबी देओल और अभय देओल और विजेयता और अजीता का जन्म हुआ.शादी के बाद फिल्मों में काम करने की चाह धर्मेंद्र को गांव से निकाल कर मुंबई ले आई. ये 50 का दशक था. मुंबई उन्होंने फिल्मों में काम की तलाश शुरू की. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री मे उन्होंने 6 दशकों से भी अधिक समय तक काम किया.

धर्मेंद्र ने अपने फिल्मी कैरियर में रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन स्टार तक की भूमिकाएं की. अपनी बेमिसाल एक्टिंग और किलिंग स्माइल के लिए मशहूर धर्मेंद्र कुछ समय तक राजनेता भी रहे.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news