Owaisi’s offer to Nitish : बिहार में भाजपा समेत एनडीए की पार्टियो के साथ हालांकि नीतीश कुमार की सरकार बन गई है लेकिन सीमांचल से 5 सीटें जीतने वाली AIMIM ने नीतीश सरकार को समर्थन देने की इच्छा जताई है.
Hum nitish kumar ko sahyog dene ke liye.Taiyar basharte seemaanchal ke saath insaaf hona chahiye asad din.Owaisi pic.twitter.com/AedBrJ2WAq
— Asjad Ali Rajput (@AsjadAliRajput3) November 22, 2025
Owaisi’s offer to Nitish..हम देना चाहते हैं समर्थन लेकिन…
अमौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि राज्य में अब विकास केवल राजधानी पटना और राजगीर तक ही सीमित नहीं रहनी चाहिए.इसका विस्तार होना चाहिये. ओवैसी ने कहा कि “हम नीतीश कुमार की सरकार को समर्थन देने के लिए तैयार हैं,लेकिन सीमांचल क्षेत्र को न्याय मिलना चाहिए. कब तक सब कुछ पटना और राजगीर के इर्द-गिर्द ही केंद्रित रहेगा? सीमांचल नदी कटाव, बड़े पैमाने पर पलायन और भयंकर भ्रष्टाचार से जूझ रहा है. सरकार को इन मुद्दों का समाधान करना होगा.”
बिहार का सबसे गरीब और पिछड़ा इलाका है सीमांचल
AIMIM चीफ ओवैसी ने कहा कि बिहार का उत्तर-पूर्वी हिस्सा जो सीमांचल कहलाता है, वहां मुस्लिमों की एक बड़ी आबादी रहती है. ये इलाका राज्य के सबसे पिछडे इलाकों में से एक है. यहां हर साल कोसी नदी के प्रकोप से बाढ़ आती है,और सारा इलाका तहस -नहस हो जाता है. इस इलाके की लगभग 80% आबादी गांवों में रहती है.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में इस बार सीमांचल की 24 विधानसभा सीटों में से ज्यादातर एनडीए में शामिल पार्टियों ने जीते हैं. पूरे बिहार में भले ही एनडीए और बीजेपी को भारी बहुमत मिला हो लेकिन इस इलाके में अभी भी AIMIM का दबदबा है. AIMIM को इस बार भी 2020 की तह तरह 5 सीटें मिली हैं.पिछली बार उनके चार विधायक बाद में राजद में शामिल हो गये थे लेकिन इस बार औवेसी की कड़ी नजर अपने विधायकों पर बनी हुई है.
विधायकों पर नजर रखने के लिए ओवैसी ने बनाया प्लान
पिछली बार धोखा खाये AIMIM चीफ औवैसी ने इस बार अपने विधायको पर कड़ी नजर रखने के लिए जवाबदेही वाला प्लान बनाया . औवेसी ने कहा कि अब से उनके जीते हुए विधायक अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में हफ्ते में दो दिन कार्यालय में बैठेंगे. लाइव व्हाट्सएप लोकेशन के साथ फोटो भेजेंगे. इससे ये पता चलेगा कि विधायक वास्तव में कहां हैं. ओवैसी ने कहा कि छह महीने के अंदर वो अपना प्लान लागू करना शुरु कर देंगें. इसके अलावा हर 6 महीने में खुद भी एक बार यहां आकर हाल चाल लेने की कोशिश करेंगे. ओवैसी ने कहा कि इस इलाके से भ्रष्टाचार हटाना है, इसलिए इसके खिलाफ लड़ाई लड़नी है. उन्होंने कहा कि पटना को ये पता चल चुक है कि सीमांचल की जनता पतंग छाप के साथ है और रहेगी. सीमांचल से ही पटना को पैगाम भेजेंगे.

