Bihar Cabinet: शुक्रवार को नीतीश कुमार ने अपने 26 में से 18 मंत्रियों के विभागों का एलान कर दिया. 20 साल में ऐसा पहली बार होने जा रहा है कि सीएम खुद गृह मंत्रालय नहीं संभाल रहे है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने होम मिनिस्ट्री अपने डिप्टी, BJP नेता सम्राट चौधरी को सौंप दी है.
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी को मिला गृह मंत्रालय
शपथ ग्रहण से पहले ऐसी चर्चा थी कि सरकार के विभागों को लेकर NDA सहयोगियों के बीच मतभेद है. ऐसा कहा जा रहा था कि सीएम नीतीश कुमार पावरफुल होम पोर्टफोलियो छोड़ने को तैयार नहीं थे. वो इसे या तो खुद या फिर JD(U) कोटे से मंत्री बने किसी नेता को देना चाहते थे. लेकिन शुक्रवार को हुए कैबिनेट के विभागों के बंटवारे में होम डिपार्टमेंट बीजेपी विधायक दल के नेता और नीतीश सरकार में डिप्टी चीफ मिनिस्टर सम्राट चौधरी को दे दिया गया है.
Bihar Cabinet: जानिए किस मंत्री को मिला कौन सा मंत्रालय
डिप्टी चीफ मिनिस्टर विजय कुमार सिन्हा को लैंड और रेवेन्यू डिपार्टमेंट के साथ-साथ माइंस और जियोलॉजी पोर्टफोलियो भी दिया गया है. मंगल पांडे हेल्थ और लॉ दोनों डिपार्टमेंट संभालेंगे, जबकि दिलीप जायसवाल को इंडस्ट्री मिनिस्टर बनाया गया है.
नितिन नबीन को रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट के साथ-साथ अर्बन डेवलपमेंट और हाउसिंग डिपार्टमेंट भी दिया गया है. रामकृपाल यादव एग्रीकल्चर मिनिस्टर होंगे, और संजय टाइगर ने लेबर रिसोर्स का चार्ज लिया है.
अरुण शंकर प्रसाद को आर्ट, कल्चर और यूथ अफेयर्स के अलावा टूरिज्म डिपार्टमेंट भी दिया गया है. सुरेंद्र मेहता एनिमल और फिशरीज रिसोर्स पोर्टफोलियो संभालेंगे, और नारायण प्रसाद डिजास्टर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट संभालेंगे.
रमा निषाद बैकवर्ड और एक्सट्रीमली बैकवर्ड क्लास वेलफेयर डिपार्टमेंट देखेंगी, जबकि लखेदार पासवान को शेड्यूल्ड कास्ट और शेड्यूल्ड ट्राइब वेलफेयर डिपार्टमेंट दिया गया है. श्रेयसी सिंह इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी और स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट संभालेंगी.
प्रमोद चंद्रवंशी को सहयोग और पर्यावरण-वन-जलवायु परिवर्तन विभाग दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें-दुबई एयर शो के दौरान क्रैश हुआ भारत का स्वदेशी लडाकू विमान तेजस,पायलट को बाहर निकलने का भी नहीं मिला मौका

