Friday, November 21, 2025

ऋतिक रोशन से रणबीर कपूर तक: ये बड़े बॉलीवुड स्टार्स थे एक्टर बनने से पहले असिस्टेंट डायरेक्टर

- Advertisement -

बॉलीवुड | आपको हिंदी सिने जगत के कुछ ऐसे एक्टर्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर देश-दुनिया के लोगों का दिल जीता है. लेकिन, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि ये एक्टर्स पहले असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं. इस लिस्ट में ऋतिक रोशन से लेकर रणबीर कपूर जैसे स्टार्स का नाम शामिल है| 

ऋतिक रोशन

‘ग्रीक गॉड’ के नाम से भी मशहूर ऋतिक रोशन ने साल 2000 की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से ब्लॉकबस्टर डेब्यू किया था. इससे पहले ऋतिक ने ‘कोयला’ और ‘करण अर्जुन’ जैसी फिल्मों के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया था. बता दें कि 90 के दशक की इन दोनों ही फिल्मों को ऋतिक के पिता और मशहूर एक्टर-डायरेक्टर राकेश रोशन ने डायरेक्ट किया था|

रणबीर कपूर

‘संजू’ और ‘एनिमल’ जैसी बेहतरीन फिल्में देने वाले रणबीर कपूर ने साल 2007 में आई फिल्म ‘सावरियां’ से अपना डेब्यू किया था. इसके डायरेक्टर संजय लीला भंसाली थे. एक्टिंग डेब्यू से पहले रणबीर ने साल 2005 की फिल्म ‘ब्लैक’ के लिए भंसाली को असिस्ट किया था. इससे पहले उन्होंने 1999 की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ के लिए भी ये काम किया था. इसका डायरेक्शन उनके पिता और दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर ने किया था|

वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा

वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा दोनों की ही गिनती बड़े स्टार्स में होती है. बता दें कि दोनों एक्टर ने अपना बॉलीवुड करियर बतौर एक्टर फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ से किया था. ये पिक्चर साल 2012 में रिलीज हुई थी, जिसके डायरेक्टर करण जौहर थे. लेकिन, इससे पहले दोनों ने ही 2010 में रिलीज हुई फिल्म ‘माई नेम इज खान’ के लिए असिस्टेंट डायरेक्टर का काम किया था. इसका डायरेक्शन भी करण जौहर ने ही किया था|

सलमान खान

सलमान खान फिल्म ‘फलक’ के लिए बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम कर चुके हैं. 1988 की इस फिल्म में जैकी श्रॉफ लीड रोल में थे. सलमान ने फिर इसी साल ‘बीवी हो तो ऐसी’ से अपना एक्टिंग करियर शुरू किया था. वहीं 1989 की फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ से उन्होंने लीड एक्टर के रूप में अपनी शुरुआत की थी|

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news