Friday, November 21, 2025

ट्रेड फेयर का टिकट अब चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर उपलब्ध, भीड़ से बचने के लिए जल्दी खरीदें

- Advertisement -

नई दिल्ली: दिल्ली ट्रेड फेयर 2025 एक बार फिर से देश की कला, संस्कृति और कारीगरों की मेहनत का बड़ा मंच साबित हो रहा है। यहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ आ रही है। 44वें इंटरनेशनल ट्रेड फेयर (IITF) की शुरुआत 14 नवंबर से हो चुकी है। जबकि 19 नवंबर से इसे आम लोगों के लिए खोला गया है। इस मेले की थीम 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' है। अगर आप भी इस मेले में शामिल होना चाहते हैं तो जान लीजिए एंट्री से लेकर टिकट तक पूरी जानकारी…

अगर आप ट्रेड फेयर घूमने मेट्रो से आ रहे हैं, तो सबसे पास सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन पर उतरें। यहां से आपको सीधे भारत मंडपम पहुंचना होगा। यहां कई अलग-अलग स्टॉल लगे हुए हैं। आपको यहां पहुंचने के बाद अपने पसंदीदा स्टॉल तक पहुंचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। आप IITF की वेबसाइट से सभी हॉल और स्टॉल का लेआउट डाउनलोड या देख सकते हैं। लेटआउट पर क्लिक करने पर वह स्टॉल ब्लिंक भी करेगा, इससे लोगों को वहां तक पहुंचने में आसानी होगी।

बस से आने वालों के लिए ये गेट पास की सुविधा
यदि आप दिल्ली ट्रेड फेयर में बस से आ रहे हैं तो तो मथुरा रोड पर सुप्रीम कोर्ट स्टेशन बस स्टॉप पर ही उतर जाएं। गेट नंबर-10 बस स्टॉप की पिछली तरफ है। भैरव मार्ग की तरफ से आने वालों के लिए गेट नंबर-3 और 6 नजदीक रहेगा।

दिल्ली ट्रेड फेयर का टिकट प्राइस
इस बार के मेले की खास बात यह भी है कि एंट्री टिकट में किसी भी प्रकार के बढ़ोतरी नहीं हुई है। वीकेंड और गजेटेड हॉलीडे वाले दिन व्यस्क को एक टिकट के लिए 150 रुपये और बच्चे को टिकट के लिए 60 रुपये देने होंगे। सामान्य दिनों में एक टिकट की कीमत (व्यस्क) 80 रुपये और (बच्चा) 40 रुपये होगी। पहले 5 दिन b2b (14 से लेकर 18 तारीख नवबंर) बिजनेस डे रहेंगे। इस दौरान टिकटों की कीमत 500 रुपये प्रति व्यक्ति रहेगी। 119 से 27 तारीख से ट्रेड फेयर आम लोगों के लिए खुलेगा।

इनकी होगी फ्री एंट्री
दिल्ली ट्रेड फेयर मे 19 से लेकर 27 तारीख तक फ्री एंट्री की सुविधा दिव्यांग और सीनियर सिटीजन को प्रमाण पत्र दिखाकर मिलेगी। हालांकि बिजनेस डे के दौरान किसी की भी एंट्री फ्री में नहीं है।

दिल्ली ट्रेड फेयर की टिकट कहां मिलेगी?
दिल्ली ट्रेड फेयर की टिकट ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों जगहों पर उपलब्ध है। आप ऑनलाइन DMRC sarthi/ monentm2.0 ऐप से ऑनलाइन टिकट भी बुक कर सकेंगे। ऑफलाइन आप दिल्ली मेट्रो के 55 स्टेशनों से टिकट ले सकते हैं।

दिल्ली ट्रेड फेयर में किस गेट से मिलेगी एंट्री?
ट्रेड फेयर में बिजनेसमैन और आम लोगों को गेट नंबर 3, 4 (भैरो रोड) 6, और 10 (मथुरा रोड) से एंट्री मिलेगी। शुरू के 5 दिन 'बिजनेस डे' के रहेंगे। इसके बाद आम लोगों की एंट्री इन्हीं गेटों से होगी।

यहां करें गाड़ी पार्क
भैरो मार्ग के किनारे ITPO की तरफ से ठेकेदार को पार्किंग की जिम्मेदारी दी है। भारत मंडपम की करीब 3800 कारों वाली अंडरग्राउंड पार्किंग भी है।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news