Delhi Dangerous Pollution : दिल्ली की जहरीली हवा खतरनाक रुप ले चुकी है, हालात इतने खराब हो गये है कि पूरी दिल्ली और आस पास के इलाकों में रेड एलर्ट घोषित कर दिया गया है. दिल्ली का वर्तमान AQI (Air Quality Index) लगभग 400-450 के बीच है, जो ‘गंभीर’ (Severe) श्रेणी में आता है. हवा में प्रदूषण का ये स्तर स्वास्थ्य के लिए अत्यंत खतरनाक है, खासकर फेफड़ों या हृदय रोगियों के लिए. यही कारण है कि वायु की खराब गुणवत्ता को देखते हुए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दिल्ली में होने वाले एक घरेलू टूर्नामेंट का वेन्यू बदलने का फैसला किया है.
Delhi Dangerous Pollution : अंडर 23 मेन्स वनडे टूर्नामेंट का बदला स्थान
BCCI ने खिलाड़ियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए बड़ा फैसला लिया है. दिल्ली में होने वाले अंडर 23 मेन्स वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट मैचेज अब दिल्ली की जगह कहीं और कराने का फैसला किया है. इन मैचेज को अब दिल्ली की जगह मुंबई में कराया जायेगा. बीसीसीआई ने मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (MCA) से कहा है कि 25 नवंबर से 1 दिसंबर तक होने वाले इस टूर्नामेंट को होस्ट करने के लिए तैयार रहें. टूर्नामेंट में लीग स्टेज का एक मैच 21 नवंबर को वडोदरा में होगा फिर मुंबई में नॉकआउट मैच होने हैं. नॉकआउट स्टेज में 8 टीमें खेलेंगी . बीसीसीआई जल्द ही मैच का नया शेड्यूल जारी करेगा.
अंग्रेजी अखबार इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक उन्हें बीसीसीआई के सूत्र से ये जानकारी मिली है कि बीसीसीआई अंडर 23 मेन्स टूर्नामेंट का वेन्यू चेंज कर रहा है और इसकी वजह कुछ और नहीं बल्कि दिल्ली का जानलेवा प्रदूषण का स्तर है.बीसीसीआई की तरफ से आई जानकारी के मुताबिक बोर्ड का मानना है कि इतने खराब प्रदूषण के स्तर के बीच खिलाडियों के लिए खेलना खतरनाक साबित हो सकता है.इसलिए ऐसे माहौल में क्रिकेट खेलना संभव नहीं है.
आपको बता दें कि दिल्ली में दिल्ली में इस समय प्रदूषण के स्तर क देखते हुए GRAP-3 लागू है, इसके बावजूद दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में कोई सुधार नजर नहीं आ रहा है.

