Friday, November 21, 2025

Kolkata earthquake: तेज़ झटकों के बाद दहशत, लोग सड़कों पर निकल आए, बांग्लादेश के नरसिंगडी में था एपिसेंटर

- Advertisement -

Kolkata earthquake: कोलकाता और आस-पास के कई जिलों में शुक्रवार को तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई और वे घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की शुरुआत बांग्लादेश से हुई थी.

बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का आया भूकंप

यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS अर्थक्वेक) के अनुसार, आज सुबह 10:08:26 (UTC+05:30) बजे बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया


नुकसान या किसी के हताहत होने की तुरंत कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.

Kolkata earthquake: सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग

वहीं भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. पूजा मेहता नाम की एक यूजर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा लिखा, ”#WestBengal के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए तेज़ भूकंप के बाद #Kolkata के साल्टलेक शहर के IT सेक्टर में ऑफिस खाली करते लोग.”


तो वहीं, एक और यूज़र, विनय कुमार डोकानिया ने कहा कि झटके बहुत लंबे थे: “वह #भूकंप 30 सेकंड से ज़्यादा समय तक चला और बहुत शक्तिशाली था.”
इसी तरह सुप्रतिम मैत्रा ने X पर लिखा, “भूकंप छोटा था लेकिन घबराहट बहुत ज़्यादा थी,” और कहा कि एक छोटे से झटके से भी आस-पड़ोस में अफ़रा-तफ़री मच गई.

ये भी पढ़ें-Nepal Unrest: नेपाल में 2 महीने बाद फिर से Gen-Z का विरोध प्रदर्शन, CPN-UML कैडर के साथ झड़प के बाद, बारा ज़िले में लगाया गया कर्फ्यू

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news