Kolkata earthquake: कोलकाता और आस-पास के कई जिलों में शुक्रवार को तेज़ भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में घबराहट फैल गई और वे घरों और ऑफिसों से बाहर निकल आए. यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर (EMSC) के अनुसार, भूकंप की शुरुआत बांग्लादेश से हुई थी.
बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का आया भूकंप
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS अर्थक्वेक) के अनुसार, आज सुबह 10:08:26 (UTC+05:30) बजे बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS अर्थक्वेक) के अनुसार, आज सुबह 10:08:26 (UTC+05:30) बजे बांग्लादेश के नरसिंगडी के पास 5.5 मैग्नीट्यूड का भूकंप आया। pic.twitter.com/ljwltXoDRU
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2025
नुकसान या किसी के हताहत होने की तुरंत कोई रिपोर्ट सामने नहीं आई है.
Kolkata earthquake: सोशल मीडिया पर क्या बोले लोग
वहीं भूकंप के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने अपने अनुभव साझा किए. पूजा मेहता नाम की एक यूजर ने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा लिखा, ”#WestBengal के कुछ हिस्सों में महसूस किए गए तेज़ भूकंप के बाद #Kolkata के साल्टलेक शहर के IT सेक्टर में ऑफिस खाली करते लोग.”
#Earthquake: People vacating offices in the IT sector of Saltlake city in #Kolkata following strong tremors felt in parts of #WestBengal. pic.twitter.com/omkIlB7Aqa
— Pooja Mehta (@pooja_news) November 21, 2025
तो वहीं, एक और यूज़र, विनय कुमार डोकानिया ने कहा कि झटके बहुत लंबे थे: “वह #भूकंप 30 सेकंड से ज़्यादा समय तक चला और बहुत शक्तिशाली था.”
इसी तरह सुप्रतिम मैत्रा ने X पर लिखा, “भूकंप छोटा था लेकिन घबराहट बहुत ज़्यादा थी,” और कहा कि एक छोटे से झटके से भी आस-पड़ोस में अफ़रा-तफ़री मच गई.

