बिहार चुनाव में एनडीए को मिली भारी जीत के बाद भी जारी सीएम के नाम को लेकर सस्पेंस आखिरकार खत्म हो गया. बिहार का मुख्यमंत्री कौन होगा इस सवाल का जवाब एक बार फिर नीतीश कुमार Nitish Kumar का नाम ही निकला.दोपहर साढ़े तीन बजे शुरु हुई एनडीए की 5 पार्टियों की बैठक में नीतीश कुमार को NDA विधायक दल का नेता चुन लिया गया. यानी नीतीश कुमार का 10वीं बार शपथ लेने तय हो गया.
अब नीतीश कुमार अगली सरकार बनाने का दावा करने के लिए शाम को गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान से मिलेंगे. वैसे आपको बता दें कि नीतीश ने बतौर बिहार के सीएम अपना इस्तीफा भी नहीं दिया है तो वो एक हाथ से अपना इस्तीफा सौंपेंगे और दूसरे से नई सरकार बनाने की दावेदारी पेश करेंगे
BJP ने सम्राट चौधरी को अपने विधायक दल का नेता घोषित किया
बुधवार सुबह बीजेपी विधायक दल की बैठक में नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और डिप्टी लीडर के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नामों की घोषणा की. बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के बाद BJP के सेंट्रल ऑब्ज़र्वर केपी मौर्य ने घोषणा करते हुए कहा, “मैं BJP विधायक दल के नेता के तौर पर सम्राट चौधरी और डिप्टी लीडर के तौर पर विजय कुमार सिन्हा के नामों की घोषणा करता हूं.”
पटना में बीजेपी विधायक दल की बैठक में भाजपा के बिहार चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान और बिहार में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए भाजपा के केंद्रीय पर्यवेक्षक केशव प्रसाद मौर्य भी पहुंचे थी.
नीतीश कुमार JD(U) विधायक दल के नेता चुने गए
वहीं पटना में हुई जेडीयू बिधायकों की बैठक में नीतीश कुमार को जनता दल (यूनाइटेड) के विधायक दल का नेता बिना किसी विरोध के चुना लिया गया.
Nitish Kumar 10वीं बार बिहार के CM पद की शपथ लेंगे
नीतीश कुमार के बुधवार को एनडीए का नेता चुने जाने के बाद अब 20 नवंबर को वो पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. नीतीश कुमार का बतौर बिहार के मुख्यमंत्री ये 10वां कार्यकाल होगा. बिहार के सबसे लंबे समय तक मुख्यमंत्री रहने वाले नीतीश कुमार ने 2005 से छह अलग-अलग उप-मुख्यमंत्रियों – BJP के पांच और RJD के एक – के साथ काम किया है. शपथ ग्रहण समारोह गांधी मैदान में इस तरह का चौथा आयोजन होगा. सिर्फ़ 2020 में, Covid-19 महामारी के कारण, राजभवन में समारोह को सादे तरीके से आयोजित किया गया था.
ये भी पढ़ें-‘US से आतंकी घटनाओं को अंजाम देता था’, भारत डिपोर्ट किए जाने पर अनमोल बिश्नोई के बारे में NIA ने किया खुलासा

