नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) ने बुधवार को जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के छोटे भाई और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के आरोपी अनमोल बिश्नोई Anmol Bishnoi को गिरफ्तार कर लिया.
अनमोल को भारत डिपोर्ट किया गया और वह दोपहर में उतरा, जिसके बाद उसे NIA ने कस्टडी में ले लिया. उसकी गिरफ्तारी के बाद, जांच एजेंसी ने खुलासा किया कि अनमोल अपने भाई लॉरेंस और ‘टेररिस्ट’ गोल्डी बरार के साथ मिलकर काम करता था.
US से टेरर सिंडिकेट चला रहा था अनमोल बिश्नोई- NIA
NIA की रिलीज़ में लिखा था, “बिश्नोई गैंग के अलग-अलग साथियों के साथ मिलकर काम करते हुए, अनमोल ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए US से टेरर सिंडिकेट चलाना और टेररिस्ट कामों को अंजाम देना जारी रखा, इसके लिए उसने ज़मीन पर अपने गुर्गों का इस्तेमाल किया.”
जांच एजेंसी ने कहा कि अनमोल बिश्नोई 2022 से फरार था और उसने 2020-2023 के दौरान टेररिस्ट कामों को अंजाम देने के लिए गोल्डी बरार और लॉरेंस बिश्नोई को “नामित इंडिविजुअल टेररिस्ट” की एक्टिव मदद की थी.
अनमोल बिश्नोई लॉरेंस बिश्नोई के लीडरशिप वाले टेरर सिंडिकेट से जुड़ा 19वां अरेस्ट है. NIA ने मार्च 2023 में ही उसे चार्जशीट कर दिया था, अब भारत आने पर उसे कस्टडी में ले लिया गया है.
NIA की रिलीज़ में कहा गया, “जांच से पता चला कि अनमोल बिश्नोई ने गैंग के शूटरों और ग्राउंड ऑपरेटिव्स को पनाह और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. वह दूसरे गैंगस्टर्स की मदद से विदेशी धरती से भारत में एक्सटॉर्शन में भी शामिल था.”
US ने Anmol Bishnoi को किया डिपोर्ट, ज़ीशान सिद्दीकी को दी जानकारी
अनमोल बिश्नोई को US ने भारत डिपोर्ट किया. डिपार्टमेंट ऑफ़ होमलैंड सिक्योरिटी (DHS) ने उसके डिपोर्टेशन की जानकारी बाबा सिद्दीकी के परिवार को दी. जिसके बाद एनआईए ने उसे भारत आने पर गिरफ्तार किया
हिंदुस्तान टाइम्स ने बाबा सिद्दीकी के बेटे ज़ीशान के हवाले से छापा है कि, बाबा सिद्दीकी के परिवार ने यूनाइटेड स्टेट्स में क्राइम (मुंबई पुलिस के अनुसार उनके द्वारा किया गया) के विक्टिम के तौर पर रजिस्टर कराया था, जिसके बाद, उन्हें अनमोल बिश्नोई से जुड़े US से रेगुलर अपडेट मिलते रहे.
जीशान ने कहा, “18 नवंबर को हमें [US] फेडरल सरकार ने बताया कि उन्होंने अपराधी को अपनी ज़मीन से हटा दिया है.”
ज़ीशान ने आगे कहा, “हम चाहते हैं कि मुंबई पुलिस उसे अरेस्ट करे और उससे पूछताछ करे ताकि मेरे पिता की हत्या और एक्टर सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के पीछे का मकसद पता चल सके। अनमोल एक भारतीय नागरिक है इसलिए उसे भारत वापस लाया जाना चाहिए. वह समाज के लिए खतरा है.”
अनमोल बिश्नोई पर भारत में कम से कम 18 क्रिमिनल केस दर्ज है
अनमोल बिश्नोई पर भारत में कम से कम 18 क्रिमिनल केस चल रहे हैं. इनमें महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की साज़िश, मई 2022 में पंजाबी रैपर सिद्धू मूसे वाला की हत्या में शामिल होना, और एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग जैसे कई और मामले शामिल हैं.
अनमोल बिश्नोई US कैसे पहुंचा
पंजाब के फाजिल्का जिले का रहने वाला अनमोल बिश्नोई 2021 में जाली पासपोर्ट पर भारत से भाग गया था और तब से फरार था. जांच करने वालों के मुताबिक, वह पहले नेपाल गया, फिर दुबई और केन्या होते हुए US पहुंचा.
US में, उसे आखिरी बार अप्रैल 2023 में कैलिफ़ोर्निया के बेकर्सफ़ील्ड में एक इवेंट में पब्लिकिली देखा गया था. उन्हें इस साल की शुरुआत में अरेस्ट किया गया था, जिसके बाद उनके डिपोर्टेशन का प्रोसेस शुरू हुआ.
ये भी पढ़ें-ऐश्वर्या राय का जाति और धर्म पर कड़ा संदेश,धर्म केवल एक ही है…

