नई दिल्ली: लाल किले के पास पिछले दिनों हुए कार ब्लास्ट में एजेंसियां अभी जांच कर ही रही हैं। इसी बीच दिल्ली के दो स्कूलों और तीन कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद की ओर से आए एक मेल से बम धमकी की सूचना मिली है। उधर जानकारी मिलते ही पुलिस ने एक्शन तेज कर दिया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश की पेशी से पहले पटियाला हाउस कोर्ट में बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वायड की टीम पहुंची। कोर्ट परिसर और स्कूल से कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। यही वजह है कि शुरुआती जांच में मेल के जरिए धमकी का मामला फर्जी निकला है।
दानिश की पेशी से पहले बम की धमकी
दिल्ली की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी का ये मामले ऐसे समय में सामने आया जब लाल किला ब्लास्ट के एक आरोपी की पटियाला हाउस में पेशी होनी थी। एनआईए की टीम आरोपी जसीर बिलाल उर्फ दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट लेकर आने वाली थी। इसी के मद्देनजर कोर्ट परिसर के बाहर रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की गई। पटियाला हाउस कोर्ट को बम की धमकी वाला ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था भी बढ़ा दी गई है।
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी
राष्ट्रीय राजधानी स्थित सीआरपीएफ के दो स्कूलों को मंगलवार सुबह ई-मेल के जरिए बम की धमकी मिली, जो बाद में फर्जी निकली।
दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस ने बताया कि ये स्कूल प्रशांत विहार और द्वारका में स्थित हैं। बम की धमकी की जानकारी देने वाली कॉल उन्हें सुबह करीब नौ बजे आई। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमने दोनों स्कूलों की गहन जांच की और कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। इसे फर्जी घोषित कर दिया गया है।
कोर्ट को भी बम से उड़ाने की धमकी
मंगलवार सुबह में दिल्ली की अदालतों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। जैसे ही ये खबर आई सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। मंगलवार को दिल्ली की तीस हजारी, साकेत, द्वारका, पटियाला हाउस और रोहिणी कोर्ट में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस के सूत्रों ने बताया कि यह धमकी एक ईमेल से आई है, इसी के बाद कोर्ट परिसर में जांच टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया।
जांच में नहीं मिला कुछ भी संदिग्ध
बम की धमकी के बाद दिल्ली के सभी जिला कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों को सतर्क कर दिया गया था। तीस हजारी और साकेत कोर्ट को निशाना बनाने की धमकी मिली थी। इसके बाद द्वारका, साकेत, पटियाला हाउस और रोहिणी कोर्ट कॉम्प्लेक्स में तुरंत सुरक्षा के इंतजाम किए गए। फिलहाल अब तक की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है।

