जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर Prashant Kishor ने मंगलवार को अपनी पार्टी के हाल ही में हुए बिहार असेंबली इलेक्शन में एक भी सीट न जीत पाने पर अपना पहला पब्लिक रिएक्शन दिया. पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर प्रशांत किशोर ने कहा रिज़ल्ट्स ने उनके अपने अप्रोच में कमियों को दिखाया और हार की पूरी ज़िम्मेदारी ली.
उन्होंने कहा कि हमसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन हमने कोई गुनाह नहीं किया है. प्रशांत किशोर ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा कि हमने समाज में जाति का जहर फैलाने का गुनाह नहीं किया है. हमने बिहार में हिंदू-मुस्लिम की पॉलिटिक्स नहीं की है. हमने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का गुनाह नहीं किया है. हमने बिहार के गरीब, भोले-भाले लोगों को पैसे देकर उनके वोट खरीदने का गुनाह नहीं किया है…”
Prashant Kishor ने ली हार की जिम्मेदारी
किशोर ने माना कि हार से पता चलता है कि वे वोटर्स का दिल नहीं जीत पाए. उन्होंने कहा, “अगर जनता ने हम पर भरोसा नहीं दिखाया, तो इसकी ज़िम्मेदारी पूरी तरह मेरी है. मैं 100% यह ज़िम्मेदारी खुद पर लेता हूँ कि मैं बिहार के लोगों का भरोसा नहीं जीत सका.”
#WATCH | Patna, Bihar | Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, “…We made an honest effort, but it was completely unsuccessful. There’s no harm in admitting this. Forget about systemic change; we couldn’t even bring about a change in power. But we certainly played some role in… pic.twitter.com/gw0xIlZlPn
— ANI (@ANI) November 18, 2025
जनता ने हमें नहीं चुना, उसमें ज़रूर कोई गलती रही होगी-प्रशांत किशोर
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने अपने कैंपेन को एक “ईमानदार कोशिश” बताया और कहा कि कैंपन “पूरी तरह से नाकाम” रही. किशोर ने कहा कि “यह मानने में कोई बुराई नहीं है.”
हलांकि उन्होंने बिहार का राजनीति में आए बदलाव के लिए खुद को शाबाशी दी. उन्होंने आगे कहा, “सिस्टम में बदलाव की तो बात ही छोड़िए; हम सत्ता में भी बदलाव नहीं ला सके,” हालांकि उन्होंने कहा कि जन सुराज ने “बिहार की पॉलिटिक्स को बदलने में कुछ भूमिका निभाई है.”
मैं उससे दोगुनी मेहनत करूंगा और अपनी पूरी एनर्जी लगाऊंगा-प्रशांत किशोर
पार्टी के परफॉर्मेंस पर बात करते हुए, किशोर ने कहा, “हमारी कोशिशों में, हमारी सोच में, जिस तरह से हमने समझाया कि जनता ने हमें नहीं चुना, उसमें ज़रूर कोई गलती रही होगी.”
जन सुराज के फाउंडर प्रशांत किशोर ने कहा, “…आपने मुझे पिछले तीन सालों में जितनी मेहनत करते देखा है, मैं उससे दोगुनी मेहनत करूंगा और अपनी पूरी एनर्जी लगाऊंगा. पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है. जब तक मैं बिहार को बेहतर बनाने का अपना संकल्प पूरा नहीं कर लेता, तब तक पीछे हटने का कोई सवाल ही नहीं है.”
#WATCH | Patna, Bihar | Jan Suraaj founder Prashant Kishor says, “…I will work twice as hard as you’ve seen me work over the past three years and put in all my energy. There’s no question of backing down. There’s no turning back until I fulfil my resolve to make Bihar better.”… pic.twitter.com/UEgXdD53Kr
— ANI (@ANI) November 18, 2025
20 नवंबर को एक दिन का मौन व्रत रख करुंगा प्रायश्चित
“मैं बिहार के लोगों को यह समझाने में नाकाम रहा कि उन्हें किस आधार पर वोट देना चाहिए और उन्हें नया सिस्टम क्यों बनाना चाहिए. इसलिए, प्रायश्चित के तौर पर, मैं 20 नवंबर को गांधी भितिहरवा आश्रम में एक दिन का मौन व्रत रखूंगा… हमसे गलतियां हो सकती हैं, लेकिन हमने कोई गुनाह नहीं किया है. हमने समाज में जाति का जहर फैलाने का गुनाह नहीं किया है. हमने बिहार में हिंदू-मुस्लिम की पॉलिटिक्स नहीं की है. हमने धर्म के नाम पर लोगों को बांटने का गुनाह नहीं किया है. हमने बिहार के गरीब, भोले-भाले लोगों को पैसे देकर उनके वोट खरीदने का गुनाह नहीं किया है…”
ये भी पढ़ें-Red Fort Blast: आतंकी उमर का वीडियो आया सामने, सुसाइड बॉम्बिंग को बताया शहादत ऑपरेशन

