“जब शरीर, दिल और दिमाग मुझसे कहते हैं बस भाई, और नहीं, मैं कहता हूं इसे लाओ.” ये डायलॉग है सलमान खान की आने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का. 25 जनवरी को शाहरुख खान के फैंस के साथ सलमान के फैंस को भी बड़ा तोहफा मिला.
ईद पर रिलीज़ होगी ‘किसी का भाई किसी की जान’
पठान की रिलीज के साथ ही सिनेमाघरों में सलमान खान की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का टीजर भी दिखाया जा रहा है. 40 सेकंड के टीजर में सलमान खान बाइक से मेट्रो में बदमाशों को टक्कर मारते, अभिनेत्री पूजा हेगड़े के साथ रोमांस करते और सुपर कूल अंदाज में नज़र आ रहे है.
शहनाज गिल भी है फिल्म में
फरहाद सामजी ने इस फिल्म का निर्देशन किया है. फिल्म में वेंकटेश और शहनाज गिल भी हैं. फिल्म इस साल यानी 2023 की ईद के आसपास सिनेमाघरों में नज़र आने की उम्मीद है.
Here’s the official #SalmanKhan ‘s #KisiKaBhaiKisiKiJaanTeaser 🔥🔥#KisiKaBhaiKisiKiJaan pic.twitter.com/GBWGFT8w73
— Devil V!SHAL (@VishalRC007) January 25, 2023