Saturday, November 15, 2025

Amit Shah Reaction : बिहार में प्रचंड जीत की ओर बढ़ते एनडीए को लेकर अमित शाह ने दी पहली प्रतिक्रिया,नीतीश कुमार को भी मिला संदेश

- Advertisement -

Amit Shah Reaction : बिहार में अब तक के सबसे बड़े और ऐतिहासिक जीत की ओर बढ़ते हुए एनडीए के नेता और गृहमंत्री अमित शाह ने पहली प्रतिक्रिया दी है. अमित शाह ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि – “ज्ञान, परिश्रम और लोकतंत्र की रक्षक ‘बिहार भूमि’ की जनता को कोटि-कोटि नमन. बिहारवासियों द्वारा NDA को यह प्रचंड जनादेश, बिहार में विकास, महिलाओं की सुरक्षा, सुशासन और गरीब कल्याण की NDA की संकल्प सेवा पर जनता की मुहर है. पिछले 11 सालों में मोदी जी ने बिहार के लिए दिल खोलकर कार्य किए और नीतीश जी ने बिहार को जंगलराज के अंधेरे से बाहर निकालने का काम किया. यह जनादेश ‘विकसित बिहार’ के संकल्प के लिए है.

Amit Shah Reaction:घुसपैठियों का जिक्र कर लगाया विपक्ष पर निशाना 

गृहमंत्री शाह ने अपने दूसरे ट्वीट में लिखा है कि – “बिहारवासियों का एक-एक वोट भारत की सुरक्षा और संसाधनों से खेलने वाले घुसपैठियों और उनके हितैषियों के खिलाफ मोदी सरकार की नीति में विश्वास का प्रतीक है. वोटबैंक के लिए घुसपैठियों को बचाने वालों को जनता ने करारा जवाब दिया है. बिहार की जनता ने पूरे देश का मूड बता दिया है कि मतदाता सूची शुद्धिकरण अनिवार्य है और इसके खिलाफ राजनीति की कोई जगह नहीं है. इसीलिए राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस आज बिहार में आखिरी पायदान पर आ गई है.”

गृहमंत्री ने पीएम मोदी और सीएम नीतीश को दी बधाई 

गृहमंत्री शाह ने अपने ट्वीट से में पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार और एनडीए के कार्यकर्ताओं को जीत की बधाई दी. उन्होंने लिखा है कि ये जीत विकसित बिहार में विश्वास रखने वाले हर बिहारवासी की जीत है. जनता अब केवल Politics of performance के आधार पर जनादेश देती है. अपने अथक परिश्रम से इस परिणाम को चरितार्थ करने वाले बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक के बीजेपी के सभी कार्यकर्ताओं का अभिवादन करता हूं.”

गृहमंत्री शाह ने कहा कि लिखा है कि  “मैं बिहार की जनता और विशेषकर हमारी माताओं-बहनों को आश्वस्त करता हूं कि जिस आशा और विश्वास के साथ आपने एनडीए को यह जनादेश दिया है, पीएम मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार उससे अधिक समर्पण से उसे पूरा करेगी.”

 प्रचंड बहुमत की ओर बढ रही है एनडीए

चुनाव आयोग की बेबसाइट पर प्रकाशित डेटा के अनुशार शाम पांच बजे तक राज्य के 243 सीटों में 13 सीट भाजपा ने जीता है, वहीं जनता दल यूनाइटेड को 6 सीटों पर जीत मिली है. राष्ट्रीय जनता दल यानी राजद 3 सीटों पर जीती है, वहीं 24 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. लोक जनशक्ति पार्टी के खाते में एक सीट गई है, जबकि  13 सीटों पर बढ़त बनाये हुए है. शाम पांच बजे तक के परिणाम में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है, जबकि 5 सीट पर पार्टी बढ़त बनाये दिखाई दे रही है. असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने एक सीट पर जीत हासिल किया है, वहीं 4 सीटो पर बढ़त बनाये हुए हैं.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news