भगवान राम और रामायण के लेकर रोज़ नए विवाद (Ramcharitmanas Row) खड़े होते जा रहे है पहले बिहार के शिक्षा मंत्री फिर बीएसपी से एसपी में आए स्वामी प्रसाद मोर्या और अब यूपी सरकार के मंत्री संजय निषाद ने रामायण या राम को लेकर विवादित बयानों के वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं. योगी सरकार के मंत्री संजय निषाद का एक वीडियो समाजवादी पार्टी की नेता रोली तिवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है जिसमें मंत्री जी भगवान राम पर विवादित बयान देते नज़र आ रहे है.
प्रभु श्रीराम के जन्म पर सवाल खड़े करने का साहस भी कैसे हुआ इनका ?
शर्मनाक बात ये कि ये भाजपा सरकार के मंत्री हैं
आ0 @myogiadityanath जी
श्रीराम का अपमान करने वाला आपकी कैबिनेट में अब तक क्यों है?
राजनीतिक स्वार्थ में ये इंसान हमारे भगवान से बढ़कर हो गया ?
बर्खास्त कीजिये इन्हें pic.twitter.com/nmg6e3wgGO— Dr Roli Tiwari Mishra पण्डित डॉ रोली तिवारी मिश्रा (@RoliTiwariMish1) January 24, 2023
संजय निषाद ने भगवान राम को बताया श्रृंगी ऋषि का पुत्र
योगी सरकार में मंत्री और निषाद पार्टी प्रमुख संजय निषाद एक वायरल वीडियो में भगवान राम के जन्म पर सवाल खड़े करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो में मंत्री जी बोल रहे हैं, “राम और निषाद राज को जो जन्म है वो मखौड़ा घाट पर हुआ. उनका जन्म नियोग विधि से खीर खिलाने के बहाने हुआ. तब ये सम्मानजनक तरीका था. राजा दशरथ के वो तथाकथित पुत्र हैं वो वास्तविक बेटे नहीं थे. असली पुत्र तो शृंग ऋषी निषाद हैं.” आपको बता दें ये पुराना वीडियो है और संजय निषाद के इस बयान का विरोध होने के बाद उन्होंने इसपर माफी मांग ली थी.
स्वामी प्रसाद मोर्या के बचाव में पोस्ट किया वीडियो
लेकिन एसपी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के रामचरितमानस (Ramcharitmanas Row) पर विवादित बयान देने के बाद निशाने पर आई एसपी ने इस वीडियो को फिर ढूंढ निकाला है. एसपी नेता रोली तिवारी मिश्रा ने ये वीडियो शेयर कर लिखा है, “प्रभु श्रीराम के जन्म पर सवाल खड़े करने का साहस भी कैसे हुआ इनका? शर्मनाक बात ये कि ये भाजपा सरकार के मंत्री हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ जी श्रीराम का अपमान करने वाला आपकी कैबिनेट में अब तक क्यों है? राजनीतिक स्वार्थ में ये इंसान हमारे भगवान से बढ़कर हो गया? बरखास्त कीजिये इन्हें.”