Red EcoSport car found : दिल्ली के लालकिले में हुए ब्लास्ट के मामले में चल रही में जांच के दौरान संदिग्ध लाल इको स्पोर्ट कार को पुलिस ने बरामद कर लिया है. DL10CK0458 नंबर प्लेट वाली ये लाल इको स्पोर्ट कार हरियाणा के खंडावली गांव के एक फार्महाउस के बाहर लावारिस हालत में मिली.
🚨 MASSIVE INVESTIGATION UPDATE 🚨
NSG commandos and sniffer dogs have launched a late-night probe of the red Ford EcoSport recovered in Haryana, a secondary vehicle owned by Red Fort blast bomber Dr. Umar Un Nabi.
Agencies suspect the car, found in Khandawali village, may have… pic.twitter.com/w7Aizwydp1— UNI News (@UNINewstn) November 13, 2025
Red EcoSport car found : उमर का रिश्तेदार हिरासत में
जानकारी के मुताबिक इस कार को यहां फहीम नाम के शख्स ने पार्क किया था. पुलिस उस शख्स तक पहुंच गई है जिसने फरीदाबाद के खण्डवाली में पार्क इस कार को आकर लगाया था. पुलिस ने उस फहीम नाम के इस शख्स को हिरासत में ले लिया है. बताया जा रहा है कि फहीम उमर का रिश्तेदार भी है.
आपको बता दें कि दिल्ली के लाल किला के पास हुए आतंकी धमाके में आरोपी उमर ने जिस i20 कार का इस्तेमाल किया था, वो खुद इसी लाल इको स्पोर्ट कार में पीछे बैठा हुआ था.इस मामले मे पुलिस ने एक और Brezza कार को भी बरामद किया है.
इस ठिकाने तक कैसे पहुंची पुलिस
लाल किले के पास हुए धमाके के बाद दिल्ली पुलिस ने संदिग्ध कारों की खोज के लिए पांच टीमें बनाई थी, दिल्ली के आस पास गहन अल्र्ट जारी करने के बाद छानबीन कर रही थी. बुधवार को दिल्ली पुलिस की पांचों टीमों में मौजूद पुलिसकर्मियों ने इस की तलाश शुरु की. सबसे पहले सीसीटीवी की सहायता से इन कारों के रुट का पता लगाया गया. लाल इको स्पोर्ट कार हरियाणा के फरीदाबाद में देखी गई थी. लगातार रुट मैप का पीछा करते हुए सुरक्षा एजेंसियां फरीदाबाद के खण्डवाली गांव तक पहुंची जहां ये कार लावारिश हालत में मिली.
ये भी पढ़े:- Delhi Redfort Blast : वो लाल कार कहां गई , जो आतंकियों के कार…
कार मिलने का बाद आस पास के लोगों से पूछताछ और बाकी जानकारियां इकट्ठा करने के बाद पुलिस ने इस कार को यहां पार्क करने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया. फहीम नाम का ये शख्स ब्लास्ट की घटना को अंजाम देनेवाले उमर का रिश्तादर है.
अब पुलिस ये जानकारी जुटा रही है कि फहीम भी किसी तरह से इस घटना से जुड़ा है, या इसे आतंकी साजिश की कितनी जानकारी थी. पुलिस लगातार फहीम से जानकारी ले रही है औऱ ये भी पता लगा रही है कि कहीं इसके पास और विस्फोटक आदि तो नहीं है.

