Sunday, February 23, 2025

Rahul Gandhi: प्यार करने वाली लड़की के इंतज़ार में राहुल गांधी, कहा अबतक माता-पिता के चलते नहीं कर पाये शादी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) शादी के लिए तैयार है. अगर इंतजार है तो एक लड़की का. राहुल का कहना है कि जब वो लड़की मिलेगी वो शादी कर लेंगे. लड़की कैसी हो इसपर राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की बहुत डिमांड नहीं है राहुल गांधी को सिर्फ एक ऐसी लड़की की तलाश है जो समझदार हो और प्यार करना जानती हो. यू-ट्यूब पर फूड एवं ट्रेवल शो ‘कर्ली टेल्स’ के साथ हल्की-फुल्की बातचीत में राहुल गांधी ने अपने दिल की बात आखिर बयां कर ही दी.

ये भी पढ़ें- Joshimath: जोशीमठ में लगातार हो रहा है भूधंसाव, भवनों में बढ़ रही दरारें, एक…

माता पिता की वजह से शादी में हुई देरी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का कहा है कि वह सही लड़की मिलने पर शादी करेंगे. उनका कहना है कि जीवनसाथी को लेकर उनकी अपेक्षा काफी ज्यादा है. राहुल गांधी ने कहा कि अब तक शादी नहीं करने की वजह उनके माता-पिता है. राहुल ने कहा कि उनके माता-पिता (सोनिया गांधी और राजीव गांधी) की शादीशुदा जिंदगी इतनी खूबसूरत और प्यार से भरी थी कि उसने शादी और जीवनसाथी को लेकर उनकी अपेक्षाओं को काफी बढ़ा दिया.

राहुल को कैसा जीवनसाथी की तलाश है

शादी के बारे में बात करते हुए 52 साल के कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि जब भी उन्हें अपनी पसंद की लड़की मिल जाएगी वो शादी कर लेंगे. राहुल ने कहा उन्हें एक समझदार और प्यार करने वाली लड़की की तलाश है. राहुल से जब पूछा गया कि वो अपनी जीवनसंगिनी में क्या खूबियां देखना चाहते है तो राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा कि उनकी कोई लंबी चौड़ी सूची नहीं है वो सिर्फ समझदार और प्यार करने वाला जीवनसाथी तलाश रहे है. राहुल गांधी ने यहां ये भी बताया की वो मिश्रित नस्ल के हैं. एक तरफ जहां वो एक कश्मीरी पंडित परिवार से ताल्लुक रखते हैं वहीं उनके दादा फिरोज खान एक पारसी थे.

खाने में रोटी-चावल नहीं खाते राहुल गांधी

इंटरव्यू में जब ये पूछा गया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को क्या पसंद है खाने में तो राहुल ने कहा वो दिन में देसी खाना खाते है वहीं रात को कॉन्टिनेंटल खाना पसंद करते है. राहुल गांधी ने बताया कि उन्हें तंदूरी खाना काफी पसंद है. उन्हें चिकन टिक्का, सीख कबाब पसंद है. दिल्ली में वो मोती महल में खाना खाना पसंद करते है. इसके साथ ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया की वो अपनी सेहत को लेकर काफी सजग है इसलिए घर पर बहुत सख्ती से डाइट का पालन करते है. लेकिन भारत जोड़ो यात्रा या जब वो पार्टी या किसी और काम से घर के बाहर होते है तो बिना मीन मेख निकाले जो भी मिलता है खा लेते है. राहुल गांधी ने कहा उन्हें खाने में मटर और कटहल पसंद नहीं है और वो रोटी-चावल नहीं खाते है. राहुल ने कहा जब खाना जरूर हो तो वो रोटी को पसंद करते है. इसके अलावा राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें मांसाहारी खाने का शौक है वो चिकन, मटन और मछली सभी पसंद करते है. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बताया की उन्हें एक्सरसाइज करना भी पसंद है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news