Wednesday, November 12, 2025

Bihar Assembly Election में जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी, मतगणना से पहले ही ऑर्डर किए 501 किलो लड्डू

- Advertisement -

बिहार विधानसभा चुनाव Bihar Assembly Election में अपनी जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी ने शुक्रवार को होने वाली मतगणना से पहले 501 किलोग्राम लड्डू का ऑर्डर दे दिया है. मंगलवार को दूसरे चरण की वोटिंग के बाद अधिकांश एग्ज़िट पोल के अनुमानों में एनडीए को बहुमत मिलता दिखाए जाने के बाद बीजेपी उत्साहित है.
आपको बता दें,बिहार में 6 और 11 नवंबर को दो चरणों में मतदान हुआ और नतीजे शुक्रवार यानी 14 नवंबर को घोषित किए जाएँगे. राज्य में 1951 के बाद से अब तक का सबसे ज़्यादा 66.91 प्रतिशत मतदान हुआ है.

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने शुरु की जश्न की तैयारी

14 नवंबर को मतगणना से पहले ही बीजेपी जश्न के मूड में नज़र आ रही है. पटना में बीजेपी ने जश्न की तैयारियां भी शुरु कर दी है. एग्जिट पोल में एनडीए सरकार को स्पष्ट बहुमत मिलने का संकेत दिए जाने के बात तो पार्टी से खुशी छिपाए नहीं छुप रही है.
भाजपा कार्यकर्ता कृष्ण कुमार कल्लू ने पीटीआई-भाषा को बताया, “मतगणना के दिन एनडीए होली, दशहरा, दिवाली और ईद मनाएगा क्योंकि लोगों ने एनडीए के विकास कार्यों के पक्ष में वोट दिया है.”
उन्होंने आगे बताया कि पार्टी ने लोगों के बीच “प्रसाद के रूप में वितरित” करने के लिए 501 किलो लड्डू मंगवाए हैं.


पटना में एक लड्डू निर्माता ने भी इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने बताया की भाजपा कार्यकर्ताओं ने 501 किलो पारंपरिक मिठाई का ऑर्डर दिया है, जिसकी डिलीवरी 14 नवंबर की सुबह होनी है.

Bihar Assembly Election, बीजेपी के सहयोगी भी है आराम के मूड में

सिर्फ बीजेपी ही नहीं उसके सहयोगी भी काफी आराम के मूड में नज़र आ रहे है. थका देने वाले चुनाव प्रचार के बाद रालोमो सुप्रीमो उपेंद्र कुशवाहा का गोलगप्पे खाता हुआ वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुशवाहा अपनी पत्नी और कुछ कार्यकर्ताओं के साथ गोलगप्पा खाते नजर आ रहे हैं. गौरक्षणी मोहल्ले में सड़क किनारे गोलगप्पे खाते हुए इस वीडियो में उपेंद्र कुशवाहा ने अपनी पत्नी और बच्चों भी नज़र आ रहे है.

Upendra Kushwaha eating golgappas on the footpath with his wife, son and daughter-in-law.
Upendra Kushwaha eating golgappas on the footpath with his wife, son and daughter-in-law.

विपक्ष के लिए अब भी चुनाव जारी है

हालांकि, बात अगर विपक्षी महागठबंधन की करें तो उनके लिए चुनाव अभी खत्म नहीं हुआ है, राजद नेता तेजस्वी यादव ने एग्जिट पोल के अनुमानों को खारिज करते हुए दावा किया कि ऐसे अनुमान भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के “निर्देश” पर दिखाए गए है. महागठबंधन ने अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं को मतगणना तक स्ट्रॉग रुम के बाहर और मतगणना के दौरान सजग और मुस्तैद रहने को कहा है.

ये भी पढ़ें-RedFort bomb blast victims : कौन थे वो 8 लोग जिन्होने दिल्ली बम धमाके मे गंवाई अपनी जान

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news