WFI के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह अब संघ के दिन-प्रतिदिन के काम काज में हस्ताक्षेप नहीं करेंगे. खेल मंत्रालय ने कुश्ती संघ के रोज़ के कामकाज की निगरानी के लिए एक कमेटी की गठन किया है. इस कमेटी की अध्यक्ष विश्व चैंपियन महिला मुक्केबाज और ओलंपिक कांस्य पदक विजेता एमसी मैरी कॉम को बनाया गया है. भारतीय कुश्ती महासंघ के कामकाज को देखने के लिए बनाइ गई इस पांच सदस्यीय निगरानी समिति में ओलंपिक कांस्य पदक विजेता पहलवान योगेश्वर दत्त और भारत की पूर्व बैडमिंटन स्टार तृप्ति मुर्गुडे को भी बतौर प्रमुख सदस्य शामिल किया गया है.
कमेटी के गठन की खेल मंत्री ने दी जानकारी
ये भी पढ़ें- Joshimath: जोशीमठ में लगातार हो रहा है भूधंसाव, भवनों में बढ़ रही दरारें, एक मकान की छत भी टूटी
केंद्रीय खेल और युवा मामलों के मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को निगरानी कमेटी के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसमें टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम (टॉप्स) के पूर्व सीईओ कैप्टन राजगोपालन और साई की पूर्व कार्यकारी निदेशक (टीम) राधिका श्रीमन को भी शामिल किया गया है.
सोमवार को मीडिया से बात करते हुए खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा, “जैसा कि मैंने पहले घोषणा की थी, निरीक्षण समिति न केवल डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को देखेगी, बल्कि पहलवानों द्वारा लगाए गए गंभीर आरोपों की भी जांच करेगी और एक रिपोर्ट पेश करेगी.”
बृजभूषण शरण सिंह पर लगाए थे यौन उत्पीड़न के आरोप
आपको बता दें ओलंपियन बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, विनेश फोगाट, रवि दहिया और दीपक पुनिया के नेतृत्व में पहलवानों से मुलाकात में खेल मंत्री ने वादा किया था कि डब्ल्यूएफआई की दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों को संभालने के लिए निगरानी समिति बनाई जाएगी. जंतर-मंतर पर धरने के दौरान महिला पहलवानों के कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न सहित कई अनियमितताओं का आरोप लगाया थे.