Bihar polls:आरजेडी नेता और राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने मतगणना को लेकर सरकार और प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है, बुधवार को पटना में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तेजस्वी यादव ने कहा की इस बार 1995 से ज्यादा बेहतर प्रतिक्रिया हमें देखने को मिली है. तेजस्वी ने एग्जिट पोल पर भी अपनी राय रखी.
Bihar polls: 1995 से भी बेहतर प्रतिक्रिया हमें देखने को मिली है.
तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत जनता को धन्यवाद देकर की, उन्होंने कहा, “चुनाव का मतदान खत्म हो चुका है. दो चरण में ये चुनाव हुआ. हम सबसे पहले महागठबंधन के सभी नेताओं को सारे कार्यकर्ताओं को और सभी बिहार की जनता को दिल से धन्यवाद देना चाहते हैं कि इस लोकतंत्र के पर्व में बिहार की जनता ने बढ़-चढ़कर मतदान किया है… चुनाव खत्म होने के बाद सभी लोगों से हमने जो प्रतिक्रिया ली, जो हमें सूचना मिली वे बेहद सकारात्मक है… 1995 से भी बेहतर प्रतिक्रिया हमें देखने को मिली है. सभी लोगों ने भारी मतदान करके इस सरकार के खिलाफ वोट किया है और इस बार बदलाव होने जा रहा है. कहीं भी कोई गुंजाइश नहीं रह गई है…”
तेजस्वी यादव ने मतगणना को लेकर लगाए गंभीर आरोप
हलांकि मतगणना को लेकर तेजस्वी यादव ने शासन प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगाए. 2000 चुनाव के बाद मतगणना में खेल होने आरोप लगाते रहने वाले आरजेडी नेता ने कहा, “इस बार वे मतगणना को धीमा करने की पूरी कोशिश करेंगे. वे जिला मुख्यालयों में भय पैदा करेंगे. जहाँ बम विस्फोट होता है, वहाँ वे कुछ नहीं करेंगे. लेकिन वे लोकतंत्र की हत्या करने के लिए बिहार के सभी जिलों में सैन्य फ्लैग मार्च निकालेंगे ताकि लोगों में भय पैदा हो. 2020 के चुनावों में भी लोगों ने बदलाव के लिए वोट दिया था. लेकिन गड़बड़ी हुई और केवल 12,000 वोटों का अंतर था. इस बार हम क्लीन स्वीप करेंगे. महागठबंधन भारी जीत दर्ज करेगा… इस बार हमारे लोग डरेंगे नहीं. वे वोट चोरी रोकेंगे, लोकतंत्र की रक्षा करेंगे और जो भी बलिदान देने की ज़रूरत होगी, करेंगे। लेकिन इस बार गड़बड़ी नहीं होने दी जाएगी.”
#WATCH | पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने कहा, “प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की जो रणनीति है उसे हम, आप और बिहार के सभी लोग जानते हैं… सर्वे चलाया गया है और पूरा प्रयास किया जाएगा कि काउंटिंग को धीमा किया जाए। मतगणना की पूरी प्रक्रिया को धीमा… pic.twitter.com/mWuVSWuNIV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
भाजपा नेतृत्व के निर्देश एग्जिट पोल में लगाए अनुमान- तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने बुधवार को पटना में एग्जिट पोल में एनडीए की बढ़त को लेकर कहा कि बिहार में एनडीए की जीत का अनुमान बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पेश किया गया है.
उन्होंने कहा, “हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा. यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है… भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं. वे लोग बौखलाहट में हैं और बेचैन हैं. कल वोटिंग के दौरान लोग बड़ी कतारों में खड़े थे. लोग खड़े रहे और एग्जिट पोल आता है यानी मतदान अभी खत्म नहीं हुआ कि एग्जिट पोल आ गया. इस तरह के सर्वे को लेकर हम न किसी खुशफहमी में रहते हैं और न ही गलत फहमी में रहते हैं. ये सर्वे केवल मनोवैज्ञानिक तौर पर जितने भी अधिकारी चुनाव में लगे हुए हैं, उनके दबाव में लाया गया है…”
#WATCH | पटना: राघोपुर विधानसभा क्षेत्र से राजद उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने #BiharElection2025 के एग्जिट पोल पर कहा, “हमने पहले भी कहा था कि 14 तारीख को नतीजे होंगे और 18 को शपथ ग्रहण होगा। यह निश्चित तौर पर होने जा रहा है… भाजपा और NDA के पसीने छूट रहे हैं। वे लोग बौखलाहट में… pic.twitter.com/To3FUZ6h7e
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2025
तेजस्वी यादव ने महागठबंधन की जीत पर कहा, ‘कोई शक नहीं’
तेजस्वी यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव में भारी मतदान को महागठबंधन की जीत से जोड़ते हुए कहा, “मतदान में भारी वृद्धि हुई और लोगों ने इस (नीतीश कुमार) सरकार के खिलाफ वोट दिया… इस बार बदलाव होने वाला है, इसमें किसी शक की गुंजाइश नहीं है.”

