Thursday, November 13, 2025

थरेसियन स्पेक्ट्रम 2025 : प्रतिभा और नवाचार का अनोखा संगम

- Advertisement -

भोपाल।   सेंट थरेसा गर्ल्स स्कूल, पिपलानी, भेल, भोपाल में वार्षिक प्रदर्शनी "थरेसियन स्पेक्ट्रम 2025" का आयोजन 11 नवम्बर, मंगलवार को भव्य रूप से किया गया। प्रदर्शनी ने छात्राओं की रचनात्मकता, प्रतिभा और वैज्ञानिक दृष्टिकोण का सुंदर प्रदर्शन किया। अभिभावकों, शिक्षिकाओं, छात्राओं और स्थानीय समुदाय के सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी ने इस अवसर को विशेष बना दिया। कार्यक्रम की शुरुआत एक आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुति से हुई, जिसमें छात्राओं ने स्वागत गीत और नृत्य के माध्यम से विशिष्ट अतिथियों का अभिनंदन किया। मंच पर हर्ष और उत्साह का वातावरण बना, जिससे समारोह का शुभारंभ अत्यंत मनमोहक हुआ।

इस अवसर के मुख्य अतिथि भोपाल के आर्चबिशप मोस्ट रेव. डॉ. अलंगारम आरोकिया सेबेस्टियन दुरैराज, एस.वी.डी. थे जिनके प्रेरणादायक संबोधन ने सभी को प्रेरित किया। विशिष्ट अतिथि विख्यात सितार वादक सुश्री स्मिता नागदेव और विशेष अतिथि भेल की सीनियर मैनेजर (एच.आर.) श्रीमती ब्लेज़ी जोसेफ रहीं। फादर ईश्वरदास मिनज, विकर जनरल, ने कार्यक्रम का आशीर्वचन कर मार्गदर्शन प्रदान किया।

पूर्व शिक्षिकाओं, वर्तमान अध्यापकगणों और पूर्व छात्राओं से बनी निर्णायक समिति ने छात्राओं की परियोजनाओं का मूल्यांकन किया तथा उनकी नवाचारी सोच और प्रस्तुति की सराहना की। शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन और छात्राओं की लगन ने प्रदर्शनी को सफल बनाया। प्रधानाचार्या सिस्टर शांता ने कहा, “यह प्रदर्शनी हमारी छात्राओं की समर्पण भावना, रचनात्मकता और सीखने के उत्साह का प्रतीक है। हम अपने सभी अतिथियों और विद्यालय समुदाय के आभारी हैं, जिन्होंने इस आयोजन को सार्थक बनाया।”विद्यालय परिवार ने सभी अतिथियों, निर्णायकों, शिक्षकों, छात्राओं, अभिभावकों और कर्मचारियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया जिन्होंने "थरेसियन स्पेक्ट्रम 2025" को यादगार और प्रेरणादायक बनाया।

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news