Wednesday, January 14, 2026

Bihar exit polls में NDA की जीत की भविष्यवाणी, जेडी(यू) ने कहा- विपक्ष ‘राजनीतिक रूप से अक्षम’, महागठबंधन ने भविष्यवाणियों को खारिज किया

बिहार चुनाव में हुई बंपर वोटिंग के बाद मंगलवार शाम जारी एग्जिट पोल Bihar exit polls के अनुमानों में भाजपा-जदयू के नेतृत्व वाले एनडीए की आसान जीत का अनुमान लगाया गया है. हलांकि महागठबंधन दूसरे स्थान पर है. मैट्रिज, पी-मार्क, पीपल्स पल्स सहित कई पोल सर्वेक्षकों ने 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा में एनडीए को 130-209 सीटें मिलने का अनुमान लगाया है, जो बहुमत के लिए आवश्यक 122 के आंकड़े से काफी अधिक है. वहीं, राजद, कांग्रेस और वामपंथी दलों वाले विपक्षी गठबंधन, महागठबंधन के 70-102 सीटों के साथ पिछड़ने का अनुमान है.

Courtesy Federal Voice of the State
Courtesy Federal Voice of the State

वहीं, प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी जिसे बिहार चुनाव में खेल बिगाड़ने के लिए जाना जा रहा था उसे लेकर बताया गया कि उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा है. जन सुराज 0 से 5 सीटों के बीच सीटें मिलने का अनुमान है.

एक्सिस माई इंडिया, टुडेज़ चाणक्य और सी-वोटर ने जारी नहीं किया अपना अनुमान

एक तरफ जहां, एक्जिट पोल के बड़े नाम मैट्रिज़, पी-मार्क और दैनिक भास्कर समेत कई पोल सर्वेक्षकों ने एनडीए को कम से कम 140 सीटें मिलने का अनुमान दिखा रहे है दूसरी तरफ पीपल्स पल्स, पीपल्स इनसाइट, जेवीसी और पोलस्ट्रैट जैसे अन्य पोल सर्वेक्षकों ने भाजपा-जद(यू) गठबंधन को स्पष्ट बहुमत दिखाया है. हालाँकि, एक्सिस माई इंडिया, टुडेज़ चाणक्य और सी-वोटर समेत कुछ एग्जिट पोल अभी आने बाकी हैं.

कांग्रेस को महागठबंधन की जीत का भरोसा

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को जारी एग्जिट पोल में एनडीए को स्पष्ट बढ़त और महागठबंधन के बहुमत से दूर रहने का अनुमान जताए जाने के बावजूद महागठबंधन की जीत पर भरोसा जताया. उन्होंने एएनआई से कहा, “मैं एग्जिट पोल पर कुछ नहीं बोलूँगी. नतीजे आने पर हम इस पर चर्चा करेंगे. हालाँकि, बिहार सबक सिखाएगा क्योंकि उसके वोट के अधिकार का दुरुपयोग किया गया है… मुझे पूरा यकीन है कि महागठबंधन सरकार बनाएगा.”

बिहार के लोग नीतीश कुमार के काम को देख सकते हैं- जेडी(यू) सांसद

जेडी(यू) सांसद रामनाथ ठाकुर ने कहा कि एग्ज़िट पोल में एनडीए की बड़ी जीत के अनुमान के बाद बिहार के लोग नीतीश कुमार के काम को देख सकते हैं.
उन्होंने कहा, “रुझानों, मतदाताओं के दृढ़ संकल्प और उनकी मानसिकता को देखते हुए, मुझे शुरू से ही विश्वास था कि नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी. 20 साल पहले, नीतीश कुमार जी पाँच बार सांसद रहे, कृषि मंत्री, रेल मंत्री रहे और कई अन्य महत्वपूर्ण विभागों का कार्यभार संभाला. पिछले 20 सालों में, उन्होंने बिहार को बदल दिया है. लोग इसे समझते हैं, वे इसे देख सकते हैं.”

Bihar exit polls, यह “सत्ता समर्थक” रुझान है-बीजेपी नेता

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि बिहार में “सत्ता समर्थक” रुझान है. उन्होंने कहा, “एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सत्ता में आएगा. यह ऐतिहासिक जीत 20 साल के सुशासन, नीतीश कुमार के नेतृत्व, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं के साहस और साहस के कारण होगी. विकसित बिहार, प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन की नींव होगा… जंगल राज आज भी हम सभी को डराता है; नीतीश कुमार के शासन के कारण हम निश्चिंत हैं.”

ये भी पढ़ें-Bihar Election Phase 2 वोटिंग में टूट रहे सभी रिकॉर्ड, दोपहर 3 बजे तक हुआ 60.40% मतदान

Latest news

Related news