Thursday, November 13, 2025

Bihar Chunav 2nd Phase : बिहार में दोपहर 1 बजे तक हुई 47.62 % वोटिंग, वोटर्स का बंपर टर्नआउट जारी

- Advertisement -

Bihar Chunav Voter Turnout  : बिहार विधानसभा के दूसरे और अंतिम चऱण में बंपर वोटिंग जारी है. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लंबी लंबी कतारें देखी जा रही हैं. सीमांचल से लेकर मगध तक बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकल कर मतदजान केंद्रो ंकरपहुंच रहे हैं. जानकारी के मुताबिक दोपहर एक बजे तक सभी 122 सीटों  को मिलाकर 47.62 प्रतिशत तक वोटिंग हो चुकी है. आज दूसरे चरण में भी मतदान सुबह सात बजे से ही शुरु हुआ है और कुछ इलाकों में शाम पांच बजे तक और कुछ इलाकों मे शाम 6 बड़े तक मतदान होगा.

Bihar Chunav Voter Turnout :किशनगंज में सबसे ज्यादा मतदान

 समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक सबसे ज़्यादा मतदान किशनगंज ज़िले में में हुआ है. यहां दोपहर एक बजे तक  51.86 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है. दूसरे नंबर पर  गयाजी है, यहां  50.95 प्रतिशत मतदान हुआ है.जमुई में 50.91 प्रतिशत और बांका में 50.07 प्रतिशत मतदान हुआ है. चुनाव आयोग के वोटर टर्नआउट ऐप के अनुसार सबसे कम मतदान मधुबनी में हुआ है. यगहां  दोपहर 1 बजे तक 43.39 प्रतिशत मतदान हुआ.

इसके अलावा अररिया में 46.87 प्रतिशत, अरवल में 47.11 प्रतिशत, औरंगाबाद में 49.45 प्रतिशत, भागलपुर में 45.09 प्रतिशत, जहानाबाद में 46.07 प्रतिशत, कैमूर (भभुआ) में 49.89 प्रतिशत, कटिहार में 48.50 प्रतिशत, नवादा में 43.45 प्रतिशत, पश्चिम चंपारण में 48.91 प्रतिशत, पूर्णिया में 49.63 प्रतिशत मतदान हुआ है.

पूर्वी चंपारण में 48.01 प्रतिशत, रोहतास में 45.19 प्रतिशत, शिवहर में 48.23 प्रतिशत, सीतामढ़ी में 45.28 प्रतिशत और सुपौल में 48.22 प्रतिशत मतदान हुआ.

प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सुपौल में 47.66 प्रतिशत, सासाराम में 45.23 प्रतिशत, मोहनिया में 50.97 प्रतिशत, कुटुम्बा में 49.68 प्रतिशत, गया टाउन में 39.09 प्रतिशत, चैनपुर में 51.05 प्रतिशत, धमदाहा में 50.16 प्रतिशत, हरसिद्धि में 46.62 प्रतिशत और झंझारपुर में 40.63 प्रतिशत मतदान हुआ.

कुटुंबा में कांग्रेस उम्मीदवार ई-रिक्शा से वोट डालने पहुंचे 

मतदान केंद्रों पर अलग अलग नजारे भी देखने के लिए मिल रहे हैं. बिहार कांग्रेस अध्यक्ष और कुटुम्बा निर्वाचन क्षेत्र के उम्मीदवार राजेश राम  ई-रिक्शा से मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुँचे और नागरिकों से लोकतंत्र के इस उत्सव में आगे बढ़कर हिस्सा लेने का आग्रह किया. उन्होने अपने परिवार के साथ यहां मतदान किया.

180 सीटों से जीतेगा एनडीए – दावा 

इस बीच अब नेता अपनी अपनी जीत के साथ सरकार बनाने के दावा भी करने लगे हैं. बीजेपी के वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार चौबे ने दावा किया कि  बिहार  राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) की जीत की होगी पुष्टि और यहां गठबंधन 180 से अधिक सीटें जीतेगा. वहीं केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी दावा किया कि जिस तरहसे र्बिजाय में वोट प्रतिशत बढा है उससे साफ है कि सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) की जीत पक्की है.

 दूसरे चरण के खास चहेरे 

विधानसभा 2025 के दूसरे चरण में नीतीश कुमार की सरकार मं शामिल 12 मंत्रियो की किस्मत  दांव पर लगी है. जिन नेताओं के क्षेत्र में आज मतदान हो रहा है उनमें  जदयू नेता विजेंद्र यादव (सुपौल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं), लेसी सिंह (धमदाहा), जयंत कुशवाहा (अमरपुर), सुमित सिंह (चकाई), मोहम्मद जमा खान (चैनपुर) और शीला मंडल (फूलपरास) शामिल हैं.
भाजपा के मंत्रियों में प्रेम कुमार (गया), रेणु देवी (बेतिया), विजय कुमार मंडल (सिकटी), नीतीश मिश्रा (झंझारपुर), नीरज बबलू (छातापुर) और कृष्णनंदन पासवान (हरसिद्धि) शामिल हैं.अन्य प्रमुख निर्वाचन क्षेत्रों में सासाराम, इमामगंज, मोहनिया, बिहपुर, गोपालपुर, पीरपैंती, भागलपुर, सुल्तानगंज और नाथनगर शामिल हैं

आपको बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में एतिहासिक रुप से सबसे अधिक मतदैन हुआ था. पहल चरण में 121 सीटों पर 65.08 प्रतिशत मतदान हुआ था.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news