Thursday, January 22, 2026

अजरबैजान के विजय दिवस परेड में शामिल हुई पाकिस्तानी सेना

इस्लामाबाद। पाकिस्तान और अजरबैजान के रक्षा संबंध हालिया महीनों में ठीक हुए हैं। अजरबैजान उन देशों में एक है, जो कि ऑपरेशन सिंदूर के बाद खुलकर पाकिस्तान की तारीफ की थी। दोनों देशों ने अपने संबंधों में बेहतरी के लिए नया कदम उठाया है। पाकिस्तनी सेना और जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान अजरबैजान की विजय दिवस परेड में शामिल हो रहे हैं। पाकिस्तानी जेट और सेना की टुकड़ी अजरबैजान पहुंच गई है। इतना ही नहीं असीम मुनीर और शहबाज शरीफ भी अजरबैजान पहुंचे हैं। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार ने इसकी जानकारी दी है।
अजरबैजान 8 नवंबर को साल 2020 में आर्मेनिया के खिलाफ 44 दिनों तक चले काराबाख युद्ध में जीत के उपलक्ष्य में विजय दिवस मनाया जाता रहा है। अजरबैजान का यह 5वां विजय दिवस है। तरार ने कहा है कि पाकिस्तान-अजरबैजान की दोस्ती अटूट है। राजधानी बाकू स्थित पाकिस्तान दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शहबाज शरीफ और अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव की तस्वीर पोस्ट की है। शहबाज शरीफ विजय दिवस समारोह में भाग लेने के लिए गए हैं। पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने भी अलीयेव के साथ बैठक की है। बैठक में दोनों देशों के बीच कई तरह की डील हुई हैं।

Latest news

Related news