कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में हटली मोड़ से कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) को फिर शुरू किया. खराब मौसम और बारिश के बीच कांग्रेस सांसद सफेद टी-शर्ट पर काले रंग का रेनकोट पहने नजर आए. जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में शुक्रवार सुबह से ही बारिश हो रही है. बारिश के चलते यात्रा सुबह सात बजे के बजाए एक घंटे 15 मिनट की देरी से शुरू हुई. जम्मू कश्मीर में सुरक्षा के मद्देनज़र प्रशासन ने कड़े इंतज़ाम किए है. यात्रा की सुरक्षा के लिए राज्य पुलिस के साथ ही केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों की तैनाती की गई है.
यात्रा में शामिल हुए संजय राउत समेत कई बड़े नेता
शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत सहित कई बड़े नेता कठुआ में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए. शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के संजय राउत ने कहा, ‘‘मैं अपनी पार्टी की ओर से यात्रा में शामिल होने आया हूं. देश में माहौल तेजी से बदल रहा है और मैं राहुल को वास्तविक मुद्दों पर आवाज उठाने वाले नेता के रूप में देख रहा हूं.’’
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह से लोग इस यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से जुड़ रहे हैं, यह दिल को छू लेने वाला है. वह एक नेता हैं और इसलिए वह सड़कों पर हैं. जनता फैसला करेगी (उनका नेता कौन होगा).’’
‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) के अंतिम चरण में राहुल के साथ कांग्रेस पार्टी की जम्मू-कश्मीर इकाई के अध्यक्ष विकार रसूल वानी और उनके पूर्ववर्ती जी ए मीर सहित कई कांग्रेस नेता नजर आए.
“कोई क्या रोकेगा हमें
हमने भारत जोड़ने की ठानी है”जम्मू पहुंच चुकी भारत जोड़ो यात्रा में आज राहुल गांधी के साथ चले राज्यसभा सांसद श्री संजय राउत #BharatJodoYatra pic.twitter.com/F8X9dsbdw2
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 20, 2023
फारूक अब्दुल्ला ने किया था यात्रा का स्वागत
बृहस्पतिवार को यात्रा के लखनपुर से जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करने पर नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं ने राहुल गांधी और उनकी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra)का जम्मू-कश्मीर में स्वागत किया था.
''संघर्ष की ये मशाल
बनेगी कल की मिसाल''भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू एवं कश्मीर पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री फारुख अब्दुल्ला ने किया यात्रा का स्वागत।#BharatJodoYatraInJK #BharatJodoYatra pic.twitter.com/EwHc4pzCZV
— Bharat Jodo (@bharatjodo) January 19, 2023
आपको बता दें तमिलनाडु के कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरू हुई कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) 30 जनवरी को श्रीनगर में संपन्न होगी, यहां राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे.