खेल मंत्री अनुराग ठाकुर से बात नहीं बनने के बाद प्रदर्शनकारी पहलावानों ने अब इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन का रुख किया है. पहलवान विनेश फोगट, बजरंग पुनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पुनिया ने भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कथित यौन उत्पीड़न की शिकायतों पर भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है.
ये भी पढ़ें-WFI controversy: कौन है कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण सिंह और क्या और कितनी है उनकी राजनीतिक ताकत?
शिकायत पत्र में क्या की गई है मांग
शिकायत पत्र में पहलवानों ने WFI के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर यौन शोषण और आर्थिक अनियमितता के आरोप लगाए गए हैं. पहलवानों ने भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की प्रमुख पीटी उषा के सामने अपनी 4 मांगों रखी है.
1) WFI मामलों को चलाने के लिए नया पैनल
2) शिकायत की जांच के लिए एक पैनल नियुक्त करें
3) बृजभूषण को तुरंत इस्तीफा देना चाहिए
4) डब्ल्यूएफआई को भंग किया जाए
शिकायत पत्र में पहलवानों ने बृज भूषण सिंह पर स्पॉन्सरशिप के पैसे नहीं देने और कोच पर मेरिट के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं चुनने का भी आरोप लगाया है.
शाम 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे बृज भूषण सिंह
दूसरी ओर, भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह ने आरोपों को खारिज कर दिया है, उन्होंने साफ कहा कि इस्तीफे का सवाल ही नहीं उठता. बृज भूषण सिंह ने कहा कि वो आज यानी (शुक्रवार, 20 जनवरी) को शाम 4 बजे उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के नवाबगंज स्थित कुश्ती प्रशिक्षण केंद्र में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे.