CEC Gyanesh Kumar : दुनिया भर में ये माना जाता है कि भारत में विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र को चलाने के लिए होने वाला चुनाव बेहद साफ सुथरे और निष्पक्ष तरीक से होता है. इस दावे की पुष्टि बिहार विधानसभा के चुनाव के दौरान हुई है. खबर है कि दक्षिण अफ्रिका के मुख्य चुनाव आयुक्त मोसोथो मोएपिया ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार को इतना बड़ा चुनाव अच्छी तरह से कराने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही मोसोथो मोएपिया ने कहा है कि वो वहां की संसद भारत की चुनाव प्रणाली को देखने और समझने के लिए जल्द ही भारत का दौरा करेगी.
CEC Gyanesh Kumar से दक्षिण अफ्रीका सीखेगा गुर
दक्षिण अफ्रीका के चुनाव आयोग के प्रमुख मोसोथो मोएपिया ने भारत के मुख्य चुनाव आयुक्त को बिहार जैसे विशाल राज्य में बिना किसी हिंसा या गड़बड़ी के चुनाव करवाने के लिए शुभकामनाएं दी. उन्होने कहा कि ये बहुत बड़ी बात है कि बिहार जैसे विशाल राज्य जिसमें 7.5 करोड़ मतदाता हिस्सा ले रहे हैं और वहां साफ सुथरे तरीके से चुनाव हो रहे हैं.
साउथ अफ्रीका के सांसद आयेंगे भारत
भारत के सीईसी से बातचीत के दौरान मोसोथो मोएपिया ने कहा कि दक्षिण अप्रीका के सासंद जल्द ही भारत का दौरा करना चाहते हैं ताकि समझ सकें कि भारत जैसे विशाल देश में चुनाव आयोग कि तरह से चुनाव करवाता है.दुनिया भर में भारत अपनी पारदर्शी और प्रभावशाली चुनाव व्यवस्था के लिए जाना जाता है.
बिहार के चुनाव दो चरणों में रहे हैं. पहले चऱण में 121 सीटों पर मतदान हो रहा . इस चरण में अलग-अलग पार्टियों के शीर्ष नेताओं का भविष्य दाव पर लगा हुआ है. महागठबंधन के सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर से तो उनके छोटे भाई तेज प्रताप यादव की महुआ से चुनाव लड़ रहे हैं. . वर्तमान डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी की मुंगेर के पास तारापुर सीट से चुनाव लड़ने मैदान में हैं.
कड़ी सुरक्षा के बीच प्रदेश के सभी दलों के नेता अपना मतदान कर रहे हैं , राजद नेता लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, मीसा भारती और परिवार के अन्य के साथ सीएम नीतीश कुमार भी मतदान कर चुके हैं.
लाइव वेबकारस्ट के बीच चल रहा है मतदान
चुनाव आयोग ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. सभी बूथों पर कैमरे लगाए गए हैं और मतदान की फुल कवरेज और लाइव वेबकास्ट हो रहा है. पहल चरण में चरण में तीन करोड़ से अधिक मतदाता मतदान कर रहे है जिसमें लगभग 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं है.

