Bilaspur Train Accident: मंगलवार को छत्तीसगढ़ के बिलासपुर रेलवे स्टेशन के पास एक मेमू ट्रेन और मालगाड़ी के बीच टक्कर हो गई, जिसमें कम से कम दो लोग घायल हो गए. सूत्रों ने एचटी को बताया कि इस हादसे में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई है.
4 बजे जयरामनगर स्टेशन के पास हुआ हादसा
यह घटना शाम करीब 4 बजे बिलासपुर मार्ग पर जयरामनगर स्टेशन के पास हुई. दुर्घटना के चलते खबर है की कई डब्बे पटरी से उतर गए है और लोगों के हताहत होने की भी आशंका है. रेलवे ने रेस्क्यू टीम और सभी संसाधन मौके पर भेज दिए हैं. रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि घायलों के इलाज के लिए सभी उपाय किए जा रहे हैं.
सोशल मीडिया वायरल हो रहे है हादसे के वीडियो
सोशल मीडिया पर कई लोगं ने हादसे की तस्वीरें शेयर की है. जिसमें बताया जा रहा है कि दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) क्षेत्र के अंतर्गत बिलासपुर मार्ग पर जयरामनगर स्टेशन के पास खड़ी मालगाड़ी और कोरबा पैसेंजर ट्रेन के बीच टक्कर हुई है. इसमें कई लोगों के हताहत होने का दावा भी किया जा रहा है.
Chhattisgarh BREAKING
Train Accident in Bilaspur
Head-on Collision Between Passenger and Freight Train
Rescue and Relief Teams Rushed to the Scene
Heavy Crowd in the Area
Reports of 6 Deaths#Chhattisgarh #Bilaspur#TrainAccident pic.twitter.com/w7J5FMBIbU
— Kedar (@Kedar_speaks88) November 4, 2025
Bilaspur Train Accident: रेलवे ने जारी किया मोबाइल नंबर
अधिकारियों ने दुर्घटना स्थल के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं: 9752485499 और 8602007202
इसके साथ ही चांपा जंक्शन (808595652), रायगढ़ (975248560) और पेंड्रा रोड (8294730162) के संपर्क नंबर भी जारी किए गए हैं.
ये भी पढ़ें-अनंत सिंह को जिताने के लिए मोकामा में ललन सिंह ने संभाली कमान, पहले रोड शो में ही दर्ज हुआ FIR

