Thursday, November 13, 2025

गडकरी का चुनावी वादा: बिहार में बनाएंगे बेहतरीन सड़क नेटवर्क

- Advertisement -

बिहार में चुनावी प्रचार के दौरान केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका जैसी बना दूंगा. सारण में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मैं बिहार के राष्ट्रीय राजमार्गों को वर्ल्ड स्टैंडर्ड के बनाकर दूंगा.

3 नवंबर को रैली में उन्होंने कहा कि अब वो दिन दूर नहीं जब मैं बिहार की सड़कों को अमेरिका के बराबर बना दूंगा. ये मेरा वचन है. मैं एक से एक ब्रिज बना दूंगा. कोई कठिनाई नहीं है. कुछ भी किया जा सकता है. मैं आप पर कोई एहसान नहीं कर रहा हूं. ये आपका पैसा है. आप मालिक हैं और हम नौकर. हम ईमानदारी से आपकी सेवा करते हैं. इसीलिए आपने हमें चुना है.

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री गडकरी ने आगे कहा कि ये जो कुछ भी हुआ है, इसका श्रेय मुझको है, नीतीश जी को है, मोदी जी को है, नहीं. इसका श्रेय किसी को है तो जनता को है. अगर आप जनार्दन सिंह को नहीं जिताते, एनडीए को जीत मिली मिलती, मोदी जी प्रधानमंत्री नहीं बनते तो मैं मंत्री नहीं बनता. ये आपने बनाया है. मैं आपके कारण बना हूं. इसलिए मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं कि बिहार को सुखी, संपन्न और शक्तिशाली बनाना है.

जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ
गडकरी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बिहार के मांझी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी श्री रणधीर सिंह जी के समर्थन में आज जनसभा को संबोधित किया. गंगा और घाघरा नदियों के संगम पर स्थित मांझी क्षेत्र की अर्थव्यवस्था मुख्य रूप से कृषि पर आधारित है. किसानों और पशुपालक भाई-बहनों के विकास के लिए एनडीए हमेशा प्रयासरत रही है. पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी बिहार के किसानों की आर्थिक स्थिति को बदलने के लिए महत्वपूर्ण साबित हो रही है. मांझी विधानसभा क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद एनडीए के साथ है. यहां की जनता, बिहार की विकास यात्रा में सहभागी बनकर एनडीए के विकसित बिहार के संकल्प को साकार करने में अपना योगदान देगी, यह मुझे विश्वास है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news