Monday, December 23, 2024

BJP National Executive: ”बोहरा, पसमंदा और पढ़े लिखे मुस्लिमों तक सरकार की नीतियां लेकर जानी हैं”-पीएम मोदी

मंगलवार को दिल्ली में बीजेपी की दो दिवसीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) की बैठक खत्म हो गई. बैठक में आगामी चुनावों की रणनीति पर चर्चा के साथ-साथ बीजेपी अध्यक्ष पद पर जेपी नड्डा के कार्यकाल को 2024 तक बढ़ाने का फैसला लिया गया.
कार्यकारिणी (BJP National Executive) के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी के नेताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सभी मजहबों के कमज़ोर तबके तक सरकार की योजनाओं को पहुंच है. पीएम ने बैठक में मौजूद सभी बीजेपी नेताओं को निर्देश दिए कि “हमारी मेहनत में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.”

ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: “वरुण गांधी को गले लगा सकता हूं” “खुश हूं कि निकम्मे नेता BJP में चले गए” मीडिया को राहुल गांधी के बेबाक जवाब

2024 के लिए बीजेपी की नज़र बोहरा और पसमंदा मुस्लमानों पर

अबतक मुसलमानों से दूरी रखने वाली और उन्हें कपड़ों से पहचाने वाले बयान देने वाले प्रधानमंत्री ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी (BJP National Executive) की बैठक में बोहरा, पसमंदा और पढ़े लिखे मुस्लिमों तक सरकारी नीतियां लेकर जाने की बात कही. पीएम ने कहा हमें सभी धर्मों के कमज़ोर तबको और समाज के सभी अंगों से जुड़ना है. पीएम ने पदाधिकारियों से कहा कि हमारी प्राथमिकता समाज के सभी वर्गों तक पहुंचे की होनी चाहिए. पीएम ने कहा कि, ”बीजेपी अब केवल एक राजनीतिक पार्टी नहीं है, बल्कि इसका रूपांतरण सामाजिक संगठन के तौर पर भी हुआ है.”
सशक्त और सर्वसमावेशी नए भारत के निर्माण में भाजपा पूर्णतः संकल्पित है।#BJPNEC2023 pic.twitter.com/u26EAqsZ8z

— BJP (@BJP4India) January 17, 2023

भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है-पीएम

बैठक के बाद महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि पीएम ने कहा-
“बीजेपी की कार्यकारिणी (BJP National Executive) बैठक में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है ऐसे समय में हम लोग पीछे न रहें और अपने जीवन का क्षण-क्षण तथा अपने शरीर का कण-कण हम भारत की इस विकास गाथा में लगाएं. उन्होंने यह भी कहा कि अमृत काल को कर्तव्य काल में परिवर्तित करें तभी हम अपने देश को तेजी के साथ आगे लेकर जा सकते हैं.”

जेपी नड्डा का अध्यक्षीय कार्यकाल जून 2024 तक के लिए बढ़ा

कार्यकारिणी (BJP National Executive) की बैठक में साल 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने फिर से अपने वर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर भरोसा जताया. बैठक में जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को जून 2024 तक के लिए बढ़ा दिया गया. इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के प्रस्ताव को मानते हुए जेपी नड्डा के अध्यक्षीय कार्यकाल को जून 2024 तक बढ़ा दिया गया है. अमित शाह ने इस मौके पर नड्डा के नेतृत्व की भी सराहना की और कहा कि उनकी अध्यक्षता में बीजेपी को कई अहम चुनावों में जीत मिली. अमित शाह ने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और जेपी नड्डा की अध्यक्षता में 2024 के लोक सभा चुनाव में भाजपा को 2019 से भी बड़ी जीत हासिल होगी.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news