Friday, November 21, 2025

Jan Suraaj के प्रशांत किशोर है बंगाल और बिहार दोनों जगह मतदाता, बीजेपी बोली-राहुल के सब साथी ‘वोट चोरी’ में शामिल

- Advertisement -

Jan Suraaj पार्टी के प्रशांत किशोर का नाम कथित तौर पर पश्चिम बंगाल और बिहार की मतदाता सूचियों में दर्ज है. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने किशोर की पार्टी फिलहाल बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने में व्यस्त है.

बंगाल के भवानीपुर से तो बिहार के सासाराम से हैं वोटर

द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार किशोर ने अपने बंगाल के वोटर कार्ड में अपना पता 121 कालीघाट रोड बताया है, जहाँ पश्चिम बंगाल के भवानीपुर में तृणमूल कांग्रेस का कार्यालय है. भवानीपुर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का विधानसभा क्षेत्र भी है,
वहीं, रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिहार में, प्रशांत किशोर सासाराम संसदीय क्षेत्र के करगहर विधानसभा क्षेत्र में मतदाता के रूप में पंजीकृत हैं. उनका मतदान केंद्र रोहतास जिले के अंतर्गत मध्य विद्यालय, कोनार है. कोनार किशोर का पैतृक गाँव है.
गौरतलब है कि किशोर ने बंगाल में 2021 के विधानसभा चुनाव के दौरान तृणमूल कांग्रेस के साथ एक राजनीतिक सलाहकार के रूप में काम किया था. उनका मतदान केंद्र बी रानीशंकरी लेन स्थित सेंट हेलेन स्कूल के रूप में सूचीबद्ध है.

बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वह बिहार में मतदाता बन गए किशोर- Jan Suraaj

रिपोर्ट में किशोर की टीम के एक वरिष्ठ सदस्य का हवाला देते हुए कहा गया है कि बंगाल विधानसभा चुनाव के बाद वह बिहार में मतदाता बन गए. उनकी टीम के सदस्य के अनुसार, किशोर ने अपना बंगाल मतदाता पहचान पत्र रद्द करने के लिए आवेदन किया है, लेकिन आवेदन की स्थिति के बारे में विस्तार से नहीं बताया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने टिप्पणी के लिए पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया.

प्रशांत किशोर के 2 वोटर कार्ड पर बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा

भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कहा, “अगर उनकी (किशोर की) पार्टी की बिहार में कोई वास्तविक उपस्थिति होती, तो यह एक बड़ा विवाद होता. लेकिन ऐसा नहीं है – क्योंकि जन सुराज कोई मायने नहीं रखता.”
उन्होंने प्रशांत किशोर को विपक्ष इंडिया का साथी बताते हुए “पाखंड” करने का आरोप लगाया. ,” अमित मालवीय ने X पर पोस्ट किया, “जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर पश्चिम बंगाल और बिहार दोनों में मतदाता के रूप में सूचीबद्ध हैं… इससे भी ज़्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि राहुल गांधी के सभी सहयोगी ‘वोट चोरी’ में शामिल हैं. यह पाखंड आश्चर्यजनक है

मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने यहीं से नामांकन कराया था या नहीं- टीएमसी पार्षद

वार्ड संख्या 73 की स्थानीय टीएमसी पार्षद और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भाभी, कजरी बनर्जी ने कहा कि 121, कालीघाट रोड, अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस का पार्टी कार्यालय है. अखबार ने उनके हवाले से कहा, “वह (किशोर) उस इमारत में आते और ठहरते थे (टीएमसी के साथ अपने कार्यकाल के दौरान). मुझे यकीन नहीं है कि उन्होंने यहीं से (मतदाता के रूप में) नामांकन कराया था या नहीं.”

ये भी पढ़ें-Bihar poll: ‘झूठ बोलने में क्या हर्ज है?’: चिराग पासवान का महागठबंधन के घोषणापत्र की घोषणा पर तंज

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news