Thursday, October 23, 2025

पत्नी पर था शक, तो कर दी हत्या, फिर नीले ड्रम में छिपा दी लाश… 2 महीने बाद खुला राज

- Advertisement -

तिरुवल्लूर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवल्लूर जिले (Tiruvallur District) से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां 30 साल के शख्स (Man) ने अपनी पत्नी (Wife) की हत्या कर दी और उसके शव (Body) को ड्रम (Drum) में भरकर घर से करीब 3 किलोमीटर दूर जाकर दफना दिया.

मृतका का नाम प्रिया था. कुछ महीने पहले वह अपने माता-पिता के घर पुदुपलायम आई थी और उसने उनसे कहा था कि वह अपने पति सिलंबरासन से अलग होना चाहती है, क्योंकि उनके बीच आए दिन झगड़े होते थे. लेकिन परिवार ने उसे समझाया और अपने बच्चों के खातिर सुलह करने की सलाह दी. इसके बाद वह फिर से अपने पति के पास लौट गई.

दो महीने बाद जब प्रिया से कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उसके पिता श्रीनिवासन को चिंता होने लगी. उन्होंने जब अपने नाती-पोतों से पूछा, तो उन्होंने बताया कि मां को हमने दो महीने से नहीं देखा. यह सुनकर श्रीनिवासन के पैरों तले जमीन खिसक गई. उन्होंने तुरंत आरंबक्कम पुलिस स्टेशन में बेटी के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई.

जांच शुरू हुई तो पुलिस को प्रिया के पति सिलंबरासन पर शक हुआ. पूछताछ के दौरान वह बार-बार अपनी बात बदलने लगा. पहले उसने कहा कि प्रिया अपने मायके चली गई है, फिर बोला कि वह कहीं बाहर काम करने गई है. पुलिस को उसकी बातों पर भरोसा नहीं हुआ. जब सख्ती से पूछताछ की गई, तो सिलंबरासन टूट गया और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

उसने बताया कि 14 अगस्त को पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. सिलंबरासन को शक था कि प्रिया के कई लोगों से अवैध संबंध हैं. गुस्से में आकर उसने पत्नी का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी. फिर शव को छिपाने के लिए एक ड्रम में भर दिया और मौका देखकर 3 किलोमीटर दूर जाकर शव को दफना दिया.

पुलिस अधीक्षक विवेकानंद शुक्ला ने बताया कि जांच में पाया गया कि दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे और सिलंबरासन को पत्नी पर लगातार शक रहता था. पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी को 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. फिलहाल मामले की जांच जारी है.

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news