रविवार से फिर शीत लहर ज़ौर पकड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार रविवार से दिल्ली वालों को फिर एर बार कड़ाके की ठंड का सामना करना होगा. शुक्रवार को ठंड में मिली राहत के बाद रविवार से फिर मौसम करवट बलेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से फिर एक बार शीतलहर चलनी शुरू हो जाएगी.
मंगलवार के लिए यलो अलर्ट जारी
पहाड़ों में खासकर शिमला से लेकर औली तक इन दिनों हो रही बर्फबारी है का असर दिल्ली के मौसम पर देखने को मिलेगा. मौसम विभाग का अनुमान है कि रविवार के बाद फिर एक बार तापमान में गिरावट आना शुरु होगी. मंगलवार से शीतलहर के साथ तापमान के गिरकर फिर से एक बार 4 डिग्री सेल्सियस के करीब आने की आशंका है. मंगलवार से मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए यलो अलर्ट भी जारी किया है.
19 तारीख से बढ़ेगा दिन और रात का तापमान
हलांकि ठंड़ का ये प्रकोप ज्यादा लंबा नहीं चलेगा. स्काईमेट के अनुसार 19 जनवरी से रात और दिन के तापमान में इजाफा होना शुरू हो सकता है, लेकिन उससे पहले 16-18 जनवरी के बीच दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.इतना ही नहीं कुछ इलाकों में पारा गिरकर 2 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है.