Thursday, October 23, 2025

‘जीविका दीदियों और संविदा कर्मियों को स्थायी नौकरी’-Tejashwi Yadav का बड़ा ऐलान, BJP बोली- ये ‘लोग सिर्फ सपना दिखा सकते हैं’

- Advertisement -

बुधवार (22 अक्टूबर, 2025) को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव Tejashwi Yadav ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चुनाव से पहले बड़ा ऐलान किया. तेजस्वी यादव ने कहा, “जीविका दीदीयों का जितना शोषण इस सरकार में हुआ है, शायद ही कभी हुआ होगा… सभी जीविका दीदीयों के प्रति हमारा सम्मान है और उन्हें उनका अधिकार व सम्मान दिलाना हमारी जिम्मेदारी है… जितनी सीएम जीवीका दीदीयां हैं, उन सभी को स्थायी सरकारी कर्मचारी का दर्जा देकर उनके वेतन को हम 30,000 रुपये प्रतिमाह करेंगे. ”

सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा- Tejashwi Yadav

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने कहा, “… दूसरी सबसे बड़ी घोषणा जो आज की ऐतिहासिक घोषणा होने जा रही है… संविदा कर्मियों के साथ शोषण हो रहा है… हमारी घोषणा है कि हमारी सरकार आने पर प्रदेश में कार्यरत सभी संविदा कर्मियों को स्थायी किया जाएगा ”

इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने एलान किया कि,”… प्रति माह 2.5 हजार सालाना 30 हजार और 5 साल का 1.5 लाख रुपया माई बहन योजना के तहत महागठबंधन की सरकार बनने पर दिया जाएगा. ”
हैं.

तेजस्वी यादव सफेद झूठ बोल रहे हैं- नित्यानंद राय

वहीं केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव की घोषणाओं पर को सफेद झूठ बताया, उन्होंने कहा, “वे जो भी घोषणा करते हैं उनमें कोई दम नहीं है. वे भ्रम फैलाने के लिए है. जीविका दीदियों के जीवन में जो खुशियां आई हैं वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वजह से आई हैं. (तेजस्वी यादव) सफेद झूठ बोल रहे हैं.”

ये लोग सिर्फ सपना दिखा सकते हैं-सम्राट चौधरी

वहीं, बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने आरजेडी की घोषणाओं पर कहा, “पहले कहा कि 2.70 करोड़ लोगों को सरकारी नौकरी देंगे. 15 साल तक उनके माता-पिता ने बिहार के लोगों को लूटा. पूरे परिवार ने 1 लाख लोगों को भी सरकारी नौकरी नहीं दी. ये लोग सिर्फ सपना दिखा सकते हैं. ये लोग सिर्फ लूटने और बिहार को बर्बाद करने के लिए जाने जाते हैं.”

राहुल गांधी कहां हैं?- चिराग पासवान

एनडीए के सहियोगी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने भी तेजस्वी यादव के बयान पर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “…मेरी समझ से परे है कि वे लोग किस तरह की दुनिया में जी रहे हैं. आज जब दूसरे चरण का नामांकन तक हो चुका है तब इस तरह की बातें करके यह लोग अपने बिखरे हुए गठबंधन पर पर्दा डालने का प्रयास कर रहे हैं… भारत के राजनीतिक इतिहास में हमने आज तक ऐसा गठबंधन नहीं देखा… अभी तक नहीं पता कि कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है. घटक दल एक साथ बैठे नहीं… राहुल गांधी कहां हैं? ”

आपको बता दें इससे पहले आरजेडी नेता और राघोपुर विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने हर परिवार को एक सरकारी नौकरी देने का भी वादा किया था.

ये भी पढ़ें-Bihar Election: प्रशांत किशोर का बीजेपी पर बड़ा आरोप, कहा-JSP के 3 उम्मीदवारों से…

Html code here! Replace this with any non empty raw html code and that's it.

Latest news

Related news