Pappu Yadav : बिहार में मतदान से पहले कुछ राजनेता सियासी पारा गर्माने में लगे हुए हैं. पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने एक बयान दिया है, जिससे सियासी हलचलें बढ़ गई हैं.पप्पू यादव ने मीडिया से बातचीत में दावा किया कि चुनाव के बाद सीएम नीतीश कुमार ‘हाथ’ यानी कांग्रेस के साथ चले जाएंगे.पप्पू यादव ने बीजेपी और चिराग पासवान के संबंधों को लेकर कहा कि दोनों की बीच जुगलबंदी चल रही है लेकिन नीतीश कुमार एक साथ गए ही नहीं. चिराग पासवान पर कटाक्ष करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार को अलग-थलग कर ये लोग केवल स्ट्राइक रेट में लगे हुए हैं. आपको लगता है कि चुनाव के बाद नीतीश जी इनक साथ रहैंगे. नीतीश कुमार को केवल कांग्रेस ही सम्मान दे सकती है.
Pappu Yadav : महागठबंधन के लिए एकतरफा मैंडेट है…
बिहार में महागठबंधन को लेकर पप्पयू यादव बोले कि जनता पूरी तरह से एकतरफा है.पूरे बिहार की जनता महागठबंधन के साथ खड़ी है और आने वाले समय में ये निश्चित है कि राज्य में महागठबंधन की सरकार ही बनेगी. जनता की एकजुटता सबको एकजुट कर देगी.
महागठबंधन में सीएम फेस तय नहीं !
महागठबंधन को लेकर तमाम दावों के बीच जब पप्पू यादव से सीएम फेस को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि समय आने पर सब तय हो जाएगा.पप्पू यादव ने दावा किया है कि नीतीश कुमार को ये बात समझ आ गई है कि उनके साथ विश्वासघात हो रहा है.बीजेपी गुप्त एजेंडे पर काम कर रही है लेकिन नीतीश कुमार भी मगध के हैं.वो शांत रहकर सब देख रहे हैं.
पप्पू यादव का दावा है कि नीतीश कुमार ये चुनाव एनडीए में रहकर भले ही लड़ रहे है लेकिन चुनाव के बाद उनके रास्ते अलग हो जायेंगे.जाहिर है नीतीश कुमार के लिए एक दल छोड़क दूसरी जगह जाना कोई बड़ी बात नहीं है. ऐसे में पप्पू यादव के दावे के बाद लोग बिहार में एक बार फिर से नए सियासी समीकरण के भी कयास लगाने लगे हैं.